रक्षाबंधन: योगी की मंत्री ने मौलाना को बांधी राखी:बसों में इतनी भीड़ कि खिड़की से एंट्री, मंत्री ने महिलाओं से पूछा किराया तो नहीं लगा

रक्षाबंधन पर बस-और ट्रेनों में भारी भीड़ है। एंट्री करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग बच्चों को खिड़की से ही अंदर भेज दे रहे हैं। हालात ये है कि गाजियाबाद में शुक्रवार को लालकुआं से बुलंदशहर जाने वाली रोड पर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक 10KM लंबा जाम लग गया। सावन के आखिरी दिन काशी में बाबा विश्वनाथ को मंगला आरती के बाद रेशम की राखी पहनाई गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदी से राखी बंधवाई। शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने मुंहबोले भाई मौलाना फिरोज खान को राखी बांधी। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गोरखपुर पहुंचे। विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शहीद हुए प्रभात पाण्डेय की बहन से राखी बंधवाई। लखीमपुर खीरी के सिधौना गांव के PAC में तैनात भाई को बहन ने वीडियो कॉल पर लाइव राखी बांधी। वहीं लखनऊ जेल में बंद भाइयों को बहनें राखी बांधने पहुंची। उनको घंटों इंतजार करना पड़ा। 2 तस्वीरें देखिए… रक्षाबंधन से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए