यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। लगातार बारिश से 20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ है। लखीमपुर में शारदा नदी तेजी से कटान कर रही है। यहां नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार को निघासन के ग्रांट नंबर 12 में एक शिव मंदिर 10 सेकेंड में नदी में समा गया। गांव में लगभग 400 घरों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। अब तक गांव के 6 मकान नदी में समा चुके हैं। एसडीएम राजीव निगम ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। सिंचाई विभाग बोरियों की मदद से कटान रोकने का प्रयास कर रहा है। संभल की तहसील गुन्नौर के 42 गांव में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यहां चिरवारी गांव के पास गंगा बांध कट गया। इससे 20 गांव पानी में घिर गए। सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई।अयोध्या, बस्ती, मुरादाबाद में भी बाढ़ से हालात भयावह हैं। इधर, लखनऊ में बारिश से KGMU ट्रॉमा सेंटर और विधानसभा परिसर में पानी भर गया। गोमती नगर में कार सड़क पर डूब गई। बारिश के चलते आज 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी। अलीगंज में 15 फीट सड़क धंस गई। हाथरस में इतनी बारिश हुई है कि सड़कें तालाब बन गईं। मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया है। हरदोई में एसडीएम आवास परिसर में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल, शुक्रवार को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के आसपास भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में मध्यम बारिश हो सकती है। बिजली गिरने का भी अलर्ट है। कल की तस्वीरें देखिए- यूपी में अब तक 8% ज्यादा बारिश हुई
मंगलवार शाम IMD की ओर से जारी रिपोर्टर के मुताबिक, 24 घंटे में 5.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, 1 जून से 12 अगस्त तक यूपी में 497.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 459.3 मिमी से 8% अधिक है। लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा- बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। 13 से 15 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
मंगलवार शाम IMD की ओर से जारी रिपोर्टर के मुताबिक, 24 घंटे में 5.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, 1 जून से 12 अगस्त तक यूपी में 497.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 459.3 मिमी से 8% अधिक है। लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा- बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। 13 से 15 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।