6 बस अड्डे होंगे आधुनिक, पीपीपी मॉडल पर होगा विकास:परिवहन निगम और निजी कंपनी ओमेक्स मिलकर करेंगे निर्माण

उत्तर प्रदेश में परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के छह प्रमुख बस अड्डों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इनमें गाजियाबाद का पुराना बस स्टेशन, लखनऊ का गोमती नगर, अमौसी, अयोध्या धाम, प्रयागराज का सिविल लाइन और गाजियाबाद का कौशांबी बस अड्डा शामिल है। परिवहन सेवाओं को मिलेगी नई दिशा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का मानना है कि इन टर्मिनलों को आधुनिक बनाने से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा। साथ ही प्रदेश की परिवहन सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। ओमेक्स लिमिटेड और बी-टुगेदर ब्रांड की साझेदारी इन बस अड्डों को विकसित करने का जिम्मा ओमेक्स लिमिटेड और उसके नए ब्रांड बी-टुगेदर को दिया गया है। इसी क्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टेशन पर कंपनी के साइट ऑफिस का शुभारंभ किया। यात्रियों को मिलेंगी मॉडर्न सुविधाएं ओमेक्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट सुनील कुमार सोलंकी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सिविल लाइन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर मॉडर्न सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्राथमिकता है कि यात्रियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलें और यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में भी योगदान देगा।