लखनऊ के बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज के विज्ञान शिक्षक हरिश्चन्द्र सिंह का राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 के लिये चयन हुआ है। बच्चों को विज्ञान और गणित विषय के दर्जनों वीडियो बनाकर पढ़ाया। यह वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किये। दूरदर्शन ने कोरोना कॉल में विज्ञान के 16 और गणित के 12 वीडियो प्रसारित किये थे। हरिश्चन्द्र के पिता तेज सिंह चौहान को राष्ट्रपति का पुरस्कार मिल चुका है। 2022 से लखनऊ में हैं तैनात मैनपुरी निवासी शिक्षक हरिचन्द्र सिंह ने बताया कि गृह जिले में 1998 में विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली थी। वर्ष 2022 में तबादला होने पर लखनऊ के बीकेटी इंटर कॉलेज आ गए। यहां कक्षा 9 और 10 के बच्चों को विज्ञान और गणित विषय पढ़ा रहे हैं। हरिश्चन्द्र का कहना है कि वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर आने पर स्कूल बंद हो गए थे। विज्ञान और गणित के चैप्टर वार वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड किया। इससे स्कूल के साथ ही दूसरे स्कूलों के बच्चों ने पढ़ाई की। बीकेटी में बच्चों को नवाचार और विज्ञान मॉडल बनाने में मदद करते हैं।