महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह गलत बताया:शरद शर्मा बोले- राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पूर्णतया स्वस्थ हैं, अफवाह से बचें

विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास (87) का वीडियो जारी कर उनके स्वास्थ्य को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार 26 अगस्त को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के स्वास्थ्य के संबंध कुछ गलत और निराधार अफवाह फैलाई जा रही है। 2 से 3 दिन में मथुरा की धार्मिक यात्रा पर भी जाने वाले हैं यह पूरी तरह गलत है। श्रीमणिराम दास छावनी आश्रम में महाराज नृत्य गोपाल दास हैं और वह पूर्णतया स्वस्थ हैं। वे नियमित समय से भोजन-भजन कर भक्तों से मिल रहे हैं। वे 2 से 3 दिन में मथुरा की धार्मिक यात्रा पर भी जाने वाले हैं। इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा नहीं जा सके थे। बिना जाने कुछ भी सूचना प्रसारित करना गलत दूसरी ओर श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने बड़े व्यक्तित्व पर बिना जाने कुछ भी सूचना प्रसारित करना करोड़ों लोगों की आत्मा को दुखी करना है। उनके बारे में कुछ भी लिखने से पहले हजार बार सूचना कर प्रमाणिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराज जी के बार में कई बार स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाई जा चुकी है। ऐसा करना पूरी तरह से गलत है। अब लोग नहीं माने तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।