अखिलेश का इकरा हसन को बर्थडे सरप्राइज:गिफ्ट में 100 रुपए तो सपा सांसद शरमाईं, लखनऊ में ताज होटल में डिंपल ने केट कटवाया

अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा सांसद इकरा हसन को जन्मदिन पर सरप्राइज दिया। हुआ यूं कि इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे थे। इस मौके पर ताज होटल में समाजवादी पार्टी का बड़ा जमावड़ा हुआ। इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे। बैठक चल रही थी, तभी अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया। जैसे ही केक सामने आया, सभी सांसद एक स्वर में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश करने लगे। अचानक मिले इस सरप्राइज को देखकर इकरा हैरान रह गईं। इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने खुद आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा। जैसे ही डिंपल ने चाकू उठाया, पूरा माहौल जश्न में बदल गया। वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इकरा इस पूरे आयोजन से भावुक हो गईं और बार-बार सभी को धन्यवाद देती नजर आईं। असली सरप्राइज तब हुआ जब अखिलेश यादव ने इकरा को जन्मदिन पर 100 रुपए का नोट गिफ्ट किया। अखिलेश का यह अंदाज देखते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। इकरा हसन खुद भी शर्मा गईं और मुस्कुराते हुए नोट को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। 3 तस्वीरें देखिए- इकरा बोलीं- मुझे आशीर्वाद और प्यार मिला, इसके लिए आभारी
इकरा हसन ने फेसबुक पर लिखा- आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में अखिलेश यादव जी और पार्टी के सांसदों से मुझे आशीर्वाद और प्यार मिला, इसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, यही मेरी सबसे बड़ी कामना है।