मथुरा में कुत्तों ने बच्ची को 16 जगह नोचा:यूपी में रोजाना 10 हजार डॉग बाइट; VIDEO में जानिए ये कितना जानलेवा

मथुरा में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची पर अटैक कर दिया। पहले तीन कुत्तों ने दौड़ाकर उसे गिराया। एक ने बाल पकड़कर घसीटा और 2 कुत्ते उसे नोचते रहे। कुत्तों ने पैर-हाथ में बुरी तरह से नोचा है। 16 से ज्यादा चोट के निशान हैं। यूपी में रोजाना 10 हजार लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। VIDEO में देखिए डॉग बाइट कितनी जानलेवा है?