लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में तीन मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। संक्रामक रोग प्रभावित जानकीपुरम सेक्टर-3 का स्वास्थ्य विभाग ने जायजा लिया। घरों का सर्वे किया। बुखार और डायरिया पीड़ितों की खोज की। 20 अगस्त से अब तक जानकीपुर में 120 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और जलकल विभाग का रवैया सुस्त बना हुआ था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इलाके का निरीक्षण किया। पीने पानी को लेकर लोग कर रहे शिकायत इसके बाद अफसरों ने राहत कार्य में तेजी शुरू की। स्वस्थ्य विभाग का दावा है कि बुधवार को टीम ने 50 घरों का भ्रमण किया। क्षेत्र में डायरिया का कोई नया मरीज नहीं मिला है। क्षेत्र की स्थिति नियंत्रण में है। ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव और जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एंटीलार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। डायरिया को लेकर दहशत इलाके के लोगों में अभी भी डायरिया को लेकर दहशत है। अभी भी तमाम लोग सप्लाई का पानी पीने से बच रहे हैं। पानी की बोतलें खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं। जबकि घर की दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्लाई का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं।