महिला पर पिटबुल का जानलेवा अटैक, VIDEO:झांसी में 5 मिनट नोचता रहा, बचाने आई बेटी को भी काटा

झांसी में पिटबुल ने 55 साल की महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके हाथ को जबड़े में भरकर जमीन पर गिरा दिया। यह देखकर पिटबुल की मालकिन दौड़कर आई। महिला को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन छुड़ा नहीं पाई। हाथ छुड़ाने के चक्कर में महिला का सिर बाउंड्री की दीवार से टकरा गया। वह चीखने लगी। आवाज सुनकर महिला की बेटी और एक युवक दौड़कर पहुंचे। किसी तरह से महिला का हाथ छुड़ाया। हाथ छोड़ने के बाद पिटबुल ने दोबारा अटैक किया। इस बार महिला की जांघ पर हमला किया। मां को बचा रही बेटी को भी पिटबुल ने कई जगह काट लिया। वह लगातार 5 मिनट तक महिला पर हमला करता रहा। कभी हाथ तो कभी पैर नोचता ​। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग आए, किसी तरह पिटबुल को काबू में किया। घायल महिला को अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बाद डॉक्टर्स ने घर भेज दिया। घटना शनिवार की है, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। तस्वीरें देखिए… सहेली के घर गई थीं झांसी के चित्रकूट कॉलोनी की रहने वाली हेमलता सेन (55) की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाली रेखा चौबे से है। दोनों सहेलियों का घर 50 मीटर की दूरी पर है। दोनों सहेलियां अक्सर घर के दरवाजे पर बात करने के लिए बैठती हैं। शनिवार रात 10 बजे, हेमलता अपनी सहेली रेखा चौबे के घर सब्जी लेने गई थीं। उनका गेट बंद था। अंदर पिटबुल खुला घूम रहा था। रेखा चौबे को इस बात की जानकारी थी कि वह यदि गेट खोलकर हेमलता से बर्तन लेंगी तो पिटबुल उन्हें संभलने का भी मौका नहीं देगा। वह गेट से बाहर निकलकर हमला कर देगा। ऐसे में रेखा ने बाउंड्री के ऊपर से ही हेमलता का बर्तन लिया और उसमें सब्जी डालकर दे दी। तभी आंगन में घूम रहे पिटबुल की नजर इस पर पड़ गई। धक्के से गेट खोलकर हेमलता पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो बार पूरी ताकत से गेट पर धक्का मार कुंडी खोल दी पिटबुल इतना आक्रामक था कि दो धक्के में ही गेट की कुंडी खुल गई। इसके बाद वह हेमलता पर आदमखोर की तरह झपट पड़ा। उसे संभलना उसकी मालिक रेखा चौबे के लिए भी मुश्किल हो गया। पांच मिनट तक काटता रहा पिटबुल पिटबुल ने उनका दाहिना हाथ अपने जबड़े में दबा लिया। हेमलता जमीन पर गिर गईं। उनके गिरने पर भी वह हाथ नहीं छोड़ रहा था। महिला का सिर बाउंड्री की दीवार से भी टकरा गया। हेमलता की बेटी सलोनी सिंह ने बताया कि मां की आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे तो देखा मां जमीन पर पड़ी थी। पिटबुल उन्हें नोच रहा था। रेखा चौबे उसे संभालने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद भी वह नहीं रुक रहा था। हमने बहुत कोशिश की लेकिन पिटबुल ने जबड़े से हाथ नहीं छोड़ा। सलोनी सिंह ने कहा- पांच मिनट चबाने के बाद उसने हाथ छोड़ा तो जांघ पर तीन जगह काट लिया। मां की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग आ गए। किसी तरह पिटबुल के चंगुल से मां छुड़ाया। मां को बचाने के दौरान मुझे भी एक-दो जगह काट लिया। रेखा बोलीं- तीन महीने का जख्मी बच्चा लाए थे, अब मोह हो गया पिटबुल की मालिक रेखा चौबे ने बताया- मैं पिटबुल को घर से बाहर नहीं निकलने देती। घर से बाहर उसे कोई लेकर ही निकलता है। उस दिन अचानक वह गेट की कुंडी खोल कर निकल आया था। वह किसी को परेशान करना नहीं चाहतीं। लेकिन उस पिटबुल से उन्हें व परिवार को मोह हो गया है। रेखा चौबे ने बताया कि छह साल पहले वह उसे मसीहागंज मोहल्ले से एक जानने वालों से जख्मी हालत में लेकर आई थीं। जब वह तीन महीने का था और उसकी गर्दन पर जख्म था। उसका इलाज करा वापस करना चाहती थीं। लेकिन बाद में उससे मोह हो गया तो पास रख लिया। आज वह छह साल का हो गया है। पहले उस पर प्रतिबंध नहीं था। लेकिन अब हो गया है, ऐसे में उसे कहां भगा दें। हालांकि, वह प्रयास कर रही हैं कि उसे डॉग केयर सेंटर भेज दिया जाए। तीन महीने पहले भी कर चुका है हमला चित्रकूट मोहल्ले के लोगों ने बताया- मोहल्ले के लिए पिटबुल डॉग जानलेवा होता जा रहा है। तीन महीने पहले भी मोहल्ले में शादी के कार्ड बांट रहे एक युवक पर उसने हमला कर दिया था, जिसमें युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया था। इस मामले की शिकायत भी की गई थी। बाद में पिटबुल ओनर ने विश्वास दिलाया था कि अब ऐसी घटना दोबारा नहीं होने देंगे, लेकिन शनिवार को फिर से पिटबुल ने महिला पर हमला कर दिया। ————————– ये खबर भी पढ़ें… पापा के 1-2 नहीं, 3 अफेयर…मम्मी को मार डाला:गोरखपुर में बेटी बोली- वो आधी रात मां से पूछते, मेरी जिंदगी से कब जाओगी ‘पापा का 1-2 नहीं, 3 लड़कियों से अफेयर था। वो आधी रात को भी घर आ जाते थे। मम्मी पर चिल्लाते, उन्हें धमकाते…मैं भी सहम जाती थी। वो कहते- तुम मुझे छोड़ दो, मेरी जिंदगी से कब जाओगी। आज मेरे पापा ने मम्मी को मार डाला।’