आज शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। यूपी के देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजा-पाठ शुरू हो गया है। वाराणसी के दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की एक किमी लंबी कतार लगी हुई है। मिर्जापुर के विध्यांचल और फिरोजाबाद के राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर में इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह भी नहीं है। भक्त घंटों से लाइन में खड़े हैं। अयोध्या और प्रयागराज के दुर्गा मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ है। सीएम योगी गोरखपुर में कलश स्थापना करेंगे। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की (22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक) रहेगी, क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन तक रहेगी। दुर्गाष्टमी 30 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को रहेगी। 2 तारीख को दशहरा मनेगा। तस्वीरें देखिए- नवरात्रि के पहले दिन के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…