PM करेंगे UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन:रूस बना पार्टनर, 45 मिनट के दौरे में कारोबारियों से करेंगे बात

PM नरेंद्र मोदी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज 9.45 बजे शुभारंभ करेंगे। CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। SPG ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। 45 मिनट के दौरे में PM मोदी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कारोबारियों से बात भी करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। अनुमान है कि इस बार इस ट्रेड फेयर में 5 हजार करोड़ का व्यापार होगा। नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 29 सितंबर तक ट्रेड शो होना है। इसमें 2400 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। बिजनेस टू बिजनेस यानी कारोबार करने वाले 1.25 लाख विजिटर शामिल होंगे। वहीं, बिजनेस टू कस्टमर विजिटर करीब 4.5 लाख होंगे। 5 दिन में 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। ये होगा खास अब जानते है 5 दिन होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल
25 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। शाम को भोजपुरी सिंगर दिनेश लाल यादव कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वाराणसी की सोनी सेठ कत्थक नृत्य, संस्कृति गाथा गर्ल्स बैंड की प्रस्तुती और मेरठ से पवन धनक अपनी प्रस्तुती देंगे। पीएम मोदी यहां सुबह 10:45 बजे तक रहेंगे। 26 सितंबर को सुबह से अलग-अलग कारोबारियों के सेशन होंगे। 27 सितंबर के कार्यक्रम 28 सितंबर होने वाले कार्यक्रम 29 सितंबर के कार्यक्रम सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा रहेगी। पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक, सात कंपनी पीएसी समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल हैं। 600 से अधिक यातायातकर्मी भी सड़क पर व्यवस्था बनाने का काम करेंगे। पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री भी होगी। सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी अन्य जनपदों से बुलाए गए हैं। 8000 वाहनों की पार्किंग ट्रेड शो में आने वाले मेहमानों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। एक्सपो मार्ट सेंटर के पास नासा गोल चक्कर में आठ हजार से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग स्थल भरने पर आसपास के 10 कॉलेज के परिसरों में भी वाहन खड़े हो सकेंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वाहनों की पास के मुताबिक पार्किंग की जाएगी। विशिष्ट कार्डधारक वाहन एक्सपो मार्ट गेट नंबर एक से प्रवेश कर ड्रॉप करने के उपरांत खाली वाहन गेट नंबर एक से बाएं टर्न कर स्टेलर जिम खाना तिराहा से बाएं टर्न कर स्टेलर जिमखाना क्लब में पार्क होंगे। इंटरनेशनल बायर्स और डेलीगेशन को लेकर आने वाले वाहन गेट नंबर-2 पर ड्रॉप करने के उपरांत एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर केबी मार्ट तिराहा से बाएं टर्न कर स्टेलर जिम खाना तिराहा से बाएं टर्न कर योगी गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर नासा गोलचक्कर में वाहन पार्क होंगे। असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पांच दिन तक मॉल वाहक की एंट्री बंद
24 से 29 सितंबर तक रोजाना सुबह सात से रात 11 बजे भारी मालवाहक वाहन (HGV),मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है। आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल आदि एवं चिकित्सीय वाहन नो एंट्री निर्देशों के अनुसार मुक्त रहेंगे। एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में पहुंचने के रास्ते