सहारनपुर में मां शाकंभरी सिद्धपीठ का ड्रोन VIDEO:शिवालिक पहाड़ियां, जहां देवताओं ने तप किया; नाम में छिपा गहरा रहस्य

शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित मां शाकंभरी देवी सिद्धपीठ में लाखों भक्त हर रोज पहुंच रहे हैं। सहारनपुर से सिर्फ 45km दूर इस सिद्धपीठ का जिक्र मार्कण्डेय पुराण, दुर्गा सप्तशती, पदम पुराण और कनकधारा स्रोत में मिलता है। मान्यता है कि एक वक्त पर दैत्य दुर्ग ने चारों वेद छीन लिए थे। 100 साल तक वर्षा नहीं हुई तो तीनों लोक में अकाल पड़ गया। देवताओं ने शिवालिक पर्वत की प्रथम शिखा पर मां भगवती की तपस्या की। इसके बाद माता ने 9 दिन और 9 रात तक अपने शत नेत्रों से अश्रुवृष्टि की। इसके बाद पहाड़ियों पर शाक और फल उत्पन्न किए। तब से वे शाकंभरी देवी के नाम से विख्यात हुईं। इस भव्य मंदिर को ड्रोन वीडियो में देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करिए…