फर्रुखाबाद भाजपा सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोषी ठहराया है। विधायक को छह महीने कारावास की सजा सुनाई है। 3,200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना अदा न करने पर एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। विधायक के अधिवक्ता ने अदालत में जमानत याचिका दायर की। जमानत याचिका की सुनवाई कर अदालत ने दो बंधपत्र पर जमानत मंजूर कर ली। पढ़ें पूरी खबर गोंडा में स्कूल में घुसकर महिला टीचर से मारपीट; लाठी और डंडों से पीटा, बाल पकड़कर खींचा गोंडा में कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के साथ दो लोगों ने मारपीट की। विद्यालय परिसर में घुसकर गाली-गलौज की। रजिस्टर फाड़ दिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव किया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर का है। वीडियो में शिक्षिका, एक महिला और पुरुष आपस में एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। अयोध्या जिले के लवकुश नगर नया घाट निवासी शिक्षिका सुधा देवी की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट; 143 यात्री थे सवार वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बंगलुरू के लिए रवाना होने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1424 उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। उस समय विमान में कुल 143 यात्री सवार थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को रनवे से रोककर दोबारा एप्रन पर खड़ा कर दिया गया। तीन घंटे तक इंजीनियर गड़बड़ी खोजते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में कुछ यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया। कुछ यात्रियों ने टिकट रद्द करा के पैसे वापस ले लिए। पढ़िए पूरी खबर पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर SGST की रेड; आगरा में 85 लाख का जुर्माना लगाया गया,रात भर चली कार्रवाई आगरा में स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने पान मसाला कारोबार से जुड़ी चार फर्मों के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह तक चली। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में स्टॉक में हेरफेर मिला। अधिकारियों ने 85 लाख का जुर्माना लगाकर 65 लाख जमा कराए। जांच के दौरान फर्म सरीन और सरीन के व्यापार स्थल से 24 लाख रुपए के स्टॉक में हेरफेर मिला। इस पर चार लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, जर्दा व तंबाकू का निर्माण करने वाली आरएनएस फ्लॉवर्स फर्म में करीब 11 लाख रुपए के स्टॉक की गड़बड़ी मिलने पर 17 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ मेदांता में मंत्री राजभर से मिले डिप्टी CM केशव:तबीयत का हाल जाना, CM योगी-अब्बास अंसारी 2 दिन पहले मिले थे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार शाम मेदांता में भर्ती कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इलाज करने वाले डॉक्टरों से राजभर के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी हासिल की। मुलाकात के दौरान ओमप्रकाश राजभर के परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। गोमती नगर विस्तार स्थिति मेदांता हॉस्पिटल के 10वें फ्लोर के न्यूरोलॉजी वार्ड में राजभर का 21 सितंबर से इलाज चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर शिवपाल यादव की प्रसपा समेत 21 दलों को नोटिस; लखनऊ में चुनाव आयोग को 6 साल से नहीं दिया खर्च का हिसाब सपा नेता शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा लोहिया) समेत लखनऊ में रजिस्टर्ड 21 राजनीतिक दलों ने राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। शुक्रवार को दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इन दलों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के वार्षिक खातों का विवरण जमा नहीं किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर अरेस्ट; एक साल से ढूंढ रही थी पुलिस गोरखपुर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से रामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस एक साल से आरोपी को ढूंढ रही थी। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया- पिछले साल 15 सितंबर को बेलीपार पुलिस ने 5 गोवंश लगे पिकअप को एक बाल अपचारी समेत दो लोगों को पकड़ा था। इस बीच साजमान अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने साजमान व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। इस बीच एसएसपी राज करन नय्यर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर भारत में अवैध रूप से रहने में गिरफ्तारी पर रोक;बरेली की टीचर के मामले में हाईकोर्ट ने दी राहत, गिरफ्तारी पर रोक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारत में अवैध रूप से रहने व पाकिस्तान की नागरिक होने के मामले में आरोपी अध्यापिका शुमायला खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद की खंडपीठ ने शुमायला खान की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। बरेली में एक प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2015 से बतौर अध्यापिका पढ़ा रहीं शुमायला खान ने याचिका में गत जनवरी माह में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा; परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम गोरखपुर के पाली विकासखंड में एक दुखद घटना सामने आई। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे नगर पंचायत घघसरा के डुमरी में काम करने के दौरान बिजली के लटके तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मृतकों में रामविलास पुत्र रामनवल और उनके भतीजे चंद्रेश पुत्र हरिओम शामिल हैं। घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीण दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक चंद्रेश के परिवार में पत्नी कुसुम लता और दो छोटे बच्चे हैं। वहीं रामविलास की पत्नी रीता देवी हैं। पूरी खबर पढ़िए औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या, 36 घंटे बाद खेत में मिला शव; दूसरा युवक सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव में शुक्रवार सुबह एक खेत में युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान शिवा भदौरिया पुत्र परशुराम भदौरिया के रूप में की गई जो स्थानीय आशा निवासी हैं। शिवा बुधवार रात करीब 8 बजे से लापता था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पूरी खबर पढ़िए चंदौली में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक को लगी गोली, दूसरा फरार चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप में गोवंश को लादकर तस्कर अहरौरा से बिहार की तरफ ले जा रहे हैं। घायल तस्कर से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। वाहन से 8 गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें नजदीकी गौशाला भेजा जा रहा है। घायल तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए चकिया अस्पताल भेजा गया है। पूरी खबर पढ़िए श्रावस्ती में पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, इकौना-गिलौला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई; दर्ज थे 17 मुकदमे श्रावस्ती के इकौना और गिलौला थाना पुलिस ने एसओजी की संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है। वहीं, आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार सलमान के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण, 13 हजार रुपए नकद, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। फरार आरोपी मैसर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पूरी खबर पढ़िए