योगी बोले-भेड़िया पकड़ में न आए तो गोली मार दो:हेलिकॉप्टर से मुझे भी भागते दिखे; बहराइच में सीएम को देखकर रो पड़ी मां

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बहराइच पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं जब आ रहा था तो हेलिकॉप्टर से मुझे भी जंगल में दो वन्य जीव भागते दिखे। ये जीव सियार या भेड़िया हो सकते हैं। मैं वन विभाग और प्रशासन के अफसरों से कहता हूं कि अगर भेड़िया पकड़ में न आए तो उन्हें शूट कर दिया जाए। सीएम ने कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली गांव में भेड़ियों के हमलों में मारे गए और घायल मासूमों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम के सामने अपने बच्चे को याद कर एक मां रोने लगी। सीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया। पीड़ितों को राहत पोटली देकर 5-5 लाख की सहायता राशि दी। घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया। दरअसल, कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में 9 सितंबर से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। अब तक इन हमलों में 4 मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। 2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चे मरे थे
बता दें कि 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था। योगी बोले- कुछ लोगों की गर्मी शांत करनी पड़ती है
बहराइच से सीएम योगी श्रावस्ती पहुंचे। यहां बरेली बवाल पर कहा- कुछ लोग हैं जिनको शांति व्यवस्था और लोक कल्याण अच्छा नहीं लगता। जब भी कोई हिंदुओं का त्योहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है। उनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। सीएम के दौरे के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…