कुत्तों के नोंचने के बाद घायल बुर्जुग की तस्वीर वायरल:दोनों पैर में गहरे जख्म, लोहिया संस्थान ने किया KGMU रेफर

लखनऊ में वर्ल्ड रैबीज डे पर कुत्तों के अटैक से घायल बुजुर्ग की दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। वायरल फोटो गोमती नगर के लोहिया संस्थान परिसर की बताई जा रही। घायल बुजुर्ग का फिलहाल KGMU के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। बाराबंकी में हुई घटना, गंभीर रूप से घायल जानकारी पर पता चला कि बाराबंकी के जयराम (75) को उनके घर के बाहर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोलकर बुरी तरह से नोच लिया। कुत्तों से बचने के लिए वह अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन गिर गए। कुत्तों ने उन पर हमला बोलकर उनको नोंचना शुरू कर दिया। उनके दोनों पैर का मांस लटक गया। परिवारीजन उन्हें बाराबंकी के जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लोहिया संस्थान से ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर परिवारीजन जख्मी हालत में वृद्ध जयराम को लेकर गोमती नगर के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी पहुंचे। स्ट्रेचर पर लेकर इमरजेंसी गए, लेकिन वहां से उन्हें KGMU के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। KGMU ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि मरीज को भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है।