यूपी में मुजाहिद आर्मी हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या करना चाहती:4 जिलों में दंगे भड़काने का प्लान बनाया, ATS ने 4 आरोपी पकड़े

यूपी एटीएस ने दंगा भड़काने की साजिश रचने के मामले में कानपुर के साथ ही अन्य जिलों से चार लोगों को अरेस्ट किया है। यह सभी कट्टर पंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर भारत में हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे थे। इन सभी के टारगेट गैर मुस्लिम धर्म गुरु भी थे। एटीएस जानकारी जुटा रही है कि आखिर इनके टारगेट पर कौन धर्म गुरु थे। एटीएस को इनपुट मिलने पर इन सभी को अरेस्ट करके प्लान का खुलासा करते हुए चारों को जेल भेज दिया। अब इस नेटवर्क के पीछे के लोगों को तलाशने में जुटी हुई है। फंडिंग की कर रहे थे अपील
एटीएस के डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया- कानपुर के सुजातगंज से मो. तौसीफ, सुल्तानपुर से अकमल रजा, सोनभद्र से सफील सलमानी उर्फ अली रजवी और रामपुर के कासिम अली को अरेस्ट किया है। यह सभी सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुप बनाकर एक दूसरे से जुड़े हुए थे। पूछताछ में सामने आया- यह सभी कट्टर पंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर भारत में हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार को गिराकर, हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे थे। अपने इन मंसूबों को पूरा करने के लिए यह लोग भिन्न-भिन्न स्थानों पर मीटिंग कर रहे थे और विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में जुड़कर सक्रिय थे। यह लोग ऑडियो चैट व वीडियो भेजकर लोगों को उकसा रहे थे। आतंकी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हथियारों और अन्य चीजों के इन्तजाम के लिए लोगों से फंडिंग की अपील कर रहे थे। एटीएस थाना लखनऊ में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। धार्मिक प्रमुख की हत्या का था प्लान
जांच में एक और बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इन ग्रुप्स में गैर मुस्लिम धार्मिक प्रमुखों की भविष्य में टारगेट किलिंग की गंभीर योजना भी बनाई जा रही है। इस इनपुट पर एटीएस यह जानकारी जुटा रही थी कि आखिर इनके टारगेट पर कौन धर्म गुरु था। अरेस्ट किए गए आरोपी
अकमल रजा पुत्र मो० शराफत अली निवासी सुल्तानपुर, सफील सलमानी उर्फ अली रजवी पुत्र मीर मोहम्मद निवासी रॉबट्र्सगंज सोनभद्र, मो. तौसीफ पुत्र इसरार अहमद, निवासी-63ए, सुजात गंज, नई बस्ती, घाटमपुर, कानपुर, कासिम अली पुत्र बब्बू शाह, निवासी-सराय कदीम, थाना-खजुरिया, रामपुर को गिरफ्तार किया गया है। लोगों को रेडिक्लाइस्ड कर रहा था ये संगठन
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया- ये लोग मुसलमानों पर जुल्मों और ज्यादतियों के लिए काफिरों के खिलाफ जंग-ए-जिहाद करने और शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए यह लोग समान मानसिकता वाले लोगों को रेडिक्लाइस्ड करके जोड़ रहे थे। अपनी कट्‌टर धार्मिक मानसिकता के चलते वो कई लोगों को चिह्नित कर उनके खात्मे की योजना बना रहे थे। अपने इन कार्यों के लिए वो कई हिंसात्मक जिहादी साहित्यों का संकलन, लेखन और उनके प्रचारित प्रसारित करने का कार्य कर रहे थे। इस काम के लिए ये लोग अपना एक हिंसात्मक ग्रुप बना रहे थे, जिसके लिए ये लोग पुरजोर प्रयासरत थे। —————– ये खबर भी पढ़ें… बरेली में तौकीर रजा की मार्केट पर चलेगा बुलडोजर:37 दुकानें खाली कराईं, पुलिस को हाथ काटने की धमकी देने वाला वसूलता था किराया बरेली बवाल में मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी मार्केट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। नॉवेल्टी चौराहे पर स्थित इस दो मंजिला मार्केट में 37 दुकानें हैं। बुलडोजर चलाने के लिए मार्केट की दुकानों को खाली करा लिया गया। पढ़ें पूरी खबर…