प्रेमिका को लेकर कोर्ट पहुंचे हिस्ट्रीशीटर की हत्या:बुलंदशहर में शादी के लिए लेकर आया था, 2 युवकों ने दिनदहाड़े गला रेता

बुलंदशहर में कोर्ट परिसर के बाहर दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर वह प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज करने कोर्ट आया था। कोर्ट मैरिज में लगने वाली फोटो खिंचवाने के लिए वह एक दुकान पर बैठा था। तभी एक बाइक से 2 युवक दुकान में आए। आते ही युवकों ने हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इससे अफरा-तफरी मच गई। दुकान में मौजूद लोग बाहर भागे और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, दोनों युवक लोगों को धमकाते हुए भाग गए। दोनों युवकों के जाते ही लाेग हिस्ट्रीशीटर को उठाने पहुंचे, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, युवकों ने ग्लोबल हॉस्पिटल के बाहर हत्या में इस्तेमाल चाकू फेंक दी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान 24 साल के नईफ पुत्र आसिफ के रूप में हुई है। नईफ अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था। उस पर 9 मुकदमे दर्ज थे। नईफ की मां शाहीन ने युवती के परिजनों के खिलाफ शिकायत दी है। पहले 2 तस्वीरें… सौतेले पिता की भांजी से करने पहुंचा था शादी
नईफ नगर कोतवाली के मदीना मस्जिद के पास रहता था। उसका अपने सौतेले पिता की भांजी तस्मिया से अफेयर चल रहा था। 2 दिन पहले वह तस्मिया को लेकर घर से भाग गया था। इसके बाद तस्मिया के घरवालों ने नईफ के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी। मंगलवार सुबह ही पुलिस ने नईफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। वह तस्मिया के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंच गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शी बोला- एक युवक ने हत्या की, दूसरा बाहर खड़ा रहा
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया- दोपहर साढ़े 3 से 4 के बीच 3 लोग दुकान में फोटो खिंचवाने आए थे। इनमें 2 युवक और एक महिला थी। महिला का चेहरा बुर्के से ढका था। तभी 2 युवक बाइक से आए। एक युवक चाकू लेकर अंदर आ गया। दूसरा दुकान के बाहर ही खड़ा रहा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उस युवक ने चाकू निकालकर नईफ की गर्दन पर कई बार चाकू से वार कर दिए। ये देखकर हम लोग डर गए। दुकान के बाहर आकर शोर मचाया। ​​​​ मृतक की मां ने युवती को अस्पताल में पीटा
हत्या की सूचना मिलते ही नईफ के घरवाले रोने-चिल्लाने लगे। जिला अस्पताल पहुंची नईफ की मां बेटे की लाश देखकर रोने लगी। इसी दौरान वह सामने खड़ी बेटे की प्रेमिका तस्मिया को पीटने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अलग कराया और तस्मिया को अपने साथ कोतवाली ले गई। फिलहाल पुलिस तस्मिया से पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंचे ASP ऋजुल ने बताया- हत्याकांड के पीछे लड़की के भाइयों का हाथ माना जा रहा है। सुबह ही लड़की के परिवारवालों ने नईफ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हत्याकांड में 2 से 3 लोग शामिल हो सकते हैं। नईफ कोतवाली नगर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर लूट और चोरी के 6 केस दर्ज हैं। फिलहाल महिला को भी कस्टडी में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। ———————- ये खबर भी पढ़ें बांदा DIOS ने महिला टीचर से कहा- पैसे ले लो, मंत्री से शिकायत क्यों की? ट्रांसफर के 1.5 लाख मांगने पर VIDEO बनाया बांदा में DIOS पर महिला टीचर से ट्रांसफर कराने के लिए 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच चुका है। टीचर के पास डील का वीडियो है। इसके अलावा, ट्रांसफर न होने पर DIOS के धमकाने का ऑडियो भी है। महिला टीचर के मुताबिक, पैसे देने के बाद DIOS ने ट्रांसफर लेटर तो दे दिया, लेकिन रिलीविंग लेटर देने में आनाकानी करने लगे। इससे परेशान होकर टीचर ने विभाग के जॉइंट डायरेक्टर और जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद से शिकायत कर दी। पूरी खबर पढ़ें