वाराणसी में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का कार्यक्रम कैंसिल-हंगामा:होटल पर 4 हजार लोग पहुंचे, लड़कियां बोलीं- टिकट खरीदा है, रिफंड चाहिए

वाराणसी में गरबा‑डांडिया कार्यक्रम निरस्त हो गया। यह कार्यक्रम आज ही होटल डी‑पेरिस में होना था। इसमें भोजपुरी गायक पवन सिंह को इनवाइट किया गया था। 4 हजार टिकट बिक चुके थे। शाम करीब 6 बजे लोग होटल पहुंचे तो पता चला कि कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आयोजक से टिकट के अपने पैसे वापस मांगे। इसको लेकर आयोजक से उनकी नोकझोंक हो गई। हंगामा बढ़ा तो मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर लोग नहीं माने। इस दौरान पुलिस से भी लोगों की नोकझोंक हुई। होटल पहुंची लड़कियों ने कहा- हमारे साथ स्कैम हुआ है। आयोजक फ्रॉड है, ऐसा लोगों ने बताया था। मगर भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नाम देखकर हम लोगों ने टिकट खरीद लिए। उन्होंने कहा- होटल वाले कार्यक्रम कराएं या फिर हम लोगों के पैसे रिफंड करें। 2 तस्वीरें देखिए…. पुलिस कमिश्नर ने जारी किया नोटिस, कार्यक्रम रद्द हुआ
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने होटल के जीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव के नाम नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा कि होटल डी- पेरिस नदेसर वाराणसी में बिना अनुमति के डांडिया का कार्यक्रम हो रहा है। इसमें आपके द्वारा अलग-अलग काउंटरों व अन्य माध्यमों से आयोजन में भाग लेने के लिए टिकट की बिक्री की जा रही है।आयोजन में 3000-4000 लोगों के पहुंचने की संभावना है। इतने ही वाहन भी पहुंचेंगे। जिससे यातायात और कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसे में ऐसा कोई कार्यक्रम न करें। अगर कार्यक्रम हुआ तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोग बोले- हमारे साथ धोखा हुआ, मुझे पैसा वापस चाहिए होटल आए तो पता चला कि धोखा हुआ हमारे साथ
सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पवन सिंह के नाम पर हमने 5 हजार के 8 पास खरीदे थे। यहां हम डांडिया खेलने आए थे। जब हम यहां परिवार के साथ पहुंचे तो पता चला कि कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। यह हमारे साथ धोखा हुआ है। हमें पास के पैसे वापस चाहिए। मेरी फ्रेंड ने कहा था- आयोजक फ्रॉड है, टिकट न लेना
गाजीपुर से आईं डॉक्टर कोमल मौर्या ने बताया कि हमने 9 सितंबर को हमे बुक माई शो से टिकट बुक कराया था। यहां आने पर किसी भी तरह का कोई डेकोरेशन नहीं है। हमारे साथ स्कैम हुआ है। हमारी एक फ्रेंड हैं डांसर है। उसका नाम अहीन है। उन्होंने हमें आगाह किया था कि आयोजक फ्राड है। पवन सिंह नहीं आएंगे। अब वही हुआ। हमारी मांग है कि शो कराया जाए। पिंकी मिश्रा ने बताया कि मैं बिहार की रहेन वाली हूं। यहां बीएचयू में पढ़ती हूं। आज यहां छह बजे से शो है। मैंने 4 हजार में सात पास खरीदे थे। हम अपनी सहेलियों के साथ यहां आए हैं। मगर यहां पता चला कि कार्यक्रम निरस्त हो गया है। मुझे अब मेरा पैसा वापस चाहिए। ACP ने कहा- कार्यक्रम हुआ तो कार्रवाई करेंगे
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने कहा – होटल डी‑पेरिस डांडिया नाइट कार्यक्रम के नाम पर टिकट बेचा गया। जब इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि उसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्टार पवन सिंह को बुलाया गया है। लेकिन जांच में पता चला कि आयोजकों द्वारा कोई परमिशन नहीं लिया गया। जिसके बाद एक नोटिस जारी की गई है। हमने कार्यक्रम न करने की हिदायत दी। अगर कार्यक्रम हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं जीएम राकेश कुमार ने कहा- हम लोगों को परमिशन नहीं मिला। भीड़ ज्यादा थी। मौसम भी खराब है। इसलिए कैंसिल करना पड़ा। इसकी अगली तिथि हम लोग तैयारी के साथ घोषित करेंगे। ………………………….. ये खबर भी पढ़िए- बांदा DIOS ने महिला टीचर से कहा- पैसे ले लो, मंत्री से शिकायत क्यों की? ट्रांसफर के 1.5 लाख मांगने पर VIDEO बनाया बांदा में DIOS पर महिला टीचर से ट्रांसफर कराने के लिए 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच चुका है। टीचर के पास डील का वीडियो है। इसके अलावा, ट्रांसफर न होने पर DIOS के धमकाने का ऑडियो भी है। महिला टीचर के मुताबिक, पैसे देने के बाद DIOS ने ट्रांसफर लेटर तो दे दिया, लेकिन रिलीविंग लेटर देने में आनाकानी करने लगे। इससे परेशान होकर टीचर ने विभाग के जॉइंट डायरेक्टर और जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद से शिकायत कर दी। पूरी खबर पढ़ें