वाराणसी में डांडिया नाइट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी:पवन सिंह के नाम पर बेचे टिकट, लोग बोले- स्कैम हुआ; यहां प्रोग्राम ही नहीं, पैसे वापस करें

वाराणसी के होटल दी पेरिस में मंगलवार की रात होने वाले गरबा-डांडिया नाइट्स को पुलिस ने अनुमति न लिए जाने की वजह से दिन में ही कैंसिल कर दिया। इस इवेंट के टिकट बुक करवा चुके लड़के-लड़कियां देर शाम होटल पहुंचे तो वहां कुछ भी इंतजाम न देख कर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया तो वो अपने टिकट के पैसे रिफंड मांगने लगे। इस पर पुलिस ने आयोजकों से बात की, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया। पुलिस ने देर रात वाराणसी के अभिषेक गुप्ता की एप्लिकेशन पर आयोजक महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष बताने वाली सुनीता साहू और व्यापारी अनिल साहू सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान पवन सिंह को देखने और उनके साथ डांडिया खेलने पहुंचे लड़के-लड़कियों में आक्रोश दिखा। वो मायूस दिखे। उन्होंने कहा- हमारे साथ एक स्कैम किया गया। सभी ने 4 हजार से 5 हजार के टिकट लिए, लेकिन यहां तो लाइट तक नहीं लगी है। युवाओं का हुजूम पहुंचा था होटल दी पेरिस
शहर के कैंटोनमेंट इलाके में स्थित होटल दी पेरिस में मंगलवार को डांडिया नाइट्स के नाम पर पवन सिंह का कार्यक्रम था। उसे पुलिस ने परमिशन न होने की वजह से निरस्त कर दिया था। लेकिन, बुक माई शो और कई अन्य साइट्स से इस डांडिया नाइट्स का टिकट बुक करवाने वाले युवा शाम 6 बजे से होटल पहुंचने लगे। लेकिन, वहां कोई भी इंतजाम न देखकर वो भड़क गए। नारेबाजी करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लड़कियां बोलीं- हमारे साथ स्कैम हुआ
गाजीपुर से आई नारायणी ने बताया- यहां कुछ नहीं हो रहा है। यहां हमारे साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ है। हमें कोई इन्फॉर्मेशन नहीं दिया गया। पवन सिंह के नाम पर हम लोग यहां आए, वो भी नहीं आ रहे हैं। अगर वो नहीं आ रहे थे, तो आयोजकों को गरबा तो करवाना चाहिए था। लेकिन, कोई अरेंजमेंट नहीं है। लाइट्स तक नहीं लगी है। हमारे साथ टोटली स्कैम हुआ है। बुक माई शो से किया था टिकट, हुआ धोखा
गाजीपुर से ही आए पंकज कुशवाहा ने बताया- हम लोग पवन सिंह के नाम पर गाजीपुर से आए हैं। मैंने 5 पास बुक माई शो के नाम पर बुक कराए थे। हमने टोल टैक्स देकर गाजीपुर से वाराणसी पहुंचे। हजारों रुपए पास में और आने में खर्च किए हैं, पर यहां कुछ ही नहीं हो रहा है। ना ही पवन सिंह आ रहे हैं। यहां इवेंट नहीं हो रहा है। हमारी बस इतनी ही डिमांड है कि या इवेंट कराएं या पैसा दें। होटल आए तो पता चला कि धोखा हुआ हमारे साथ
सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पवन सिंह के नाम पर हमने 5 हजार के 8 पास खरीदे थे। यहां हम डांडिया खेलने आए थे। जब हम यहां परिवार के साथ पहुंचे तो पता चला कि कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। यह हमारे साथ धोखा हुआ है। हमें पास के पैसे वापस चाहिए। मेरी फ्रेंड ने कहा था- आयोजक फ्रॉड है, टिकट न लेना
गाजीपुर से आईं डॉक्टर कोमल मौर्या ने बताया कि हमने 9 सितंबर को हमे बुक माई शो से टिकट बुक कराया था। यहां आने पर किसी भी तरह का कोई डेकोरेशन नहीं है। हमारे साथ स्कैम हुआ है। हमारी एक फ्रेंड हैं डांसर है। उसका नाम अहीन है। उन्होंने हमें आगाह किया था कि आयोजक फ्राड है। पवन सिंह नहीं आएंगे। अब वही हुआ। हमारी मांग है कि शो कराया जाए। पिंकी बोलीं- मैंने 4 हजार में 7 पास खरीदे
पिंकी मिश्रा ने बताया कि मैं बिहार की रहने वाली हूं। यहां बीएचयू में पढ़ती हूं। आज यहां छह बजे से शो है। मैंने 4 हजार में सात पास खरीदे थे। हम अपनी सहेलियों के साथ यहां आए हैं। मगर यहां पता चला कि कार्यक्रम निरस्त हो गया है। मुझे अब मेरा पैसा वापस चाहिए। अभिषेक गुप्ता ने FIR कराई
वाराणसी के रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने बताया- यहां पवन सिंह के नाम पर कई लाख रुपए का गबन किया गया है। सबका मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया है। लोग एमपी, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए हैं। अभी तक रिफंड की कोई बात नहीं हो रही है। 10 सितंबर से बुक माई शो पर टिकट बुक हो रहे थे, लेकिन होटल ने भी हमें कोई सूचना नहीं दी कि यहां कुछ नहीं होगा। अभिषेक गुप्ता ने कैंट थाने में एप्लिकेशन दी। इस पर आयोजक महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष बताने वाली सुनीता साहू और व्यापारी अनिल साहू सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अफसर बोले- सबके पैसे वापस कराएंगे
डांडिया-गरबा नाइट्स में आए युवाओं के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा ने युवाओं को समझाया और हंगामा शांत कराया। आयोजक में से एक सुनीता सोनी से भी बात की। उन्हें मौके पर बुलाया, पर वो मौके पर नहीं आईं। कुछ ही देर बाद एसीपी कैंट नितिन तनेजा भी मौके पर पहुंचे और लोगों की बात सुनी। बगैर परमिशन लिए सुपरस्टार के नाम पर बेचा टिकट
ACP कैंट नितिन तनेजा ने बताया- सबसे पहले तो आयोजकों की यही सबसे बड़ी गलती थी कि बिना परमिशन के इतने बड़े सुपरस्टार का नाम लेकर इतनी ज्यादा संख्या में टिकट बेचे। बिना परमिशन और पुलिस प्रबंधन के यह कार्यक्रम नहीं हो सकता है। जैसे ही हमारे संज्ञान में यह बात आई, थाना प्रभारी कैंट ने उन्हें एक नोटिस कार्यक्रम न कराए जाने के संबंध में दी थी। उन्होंने कार्यक्रम नहीं कराया, लेकिन बड़ी संख्या में टिकट बिकने की वजह से लोग आए हैं, जिनमें गुस्सा है। हम इस संबंध में इनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। हजार से 1500 लोग यहां मौजूद हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट लिए गए हैं। लोगों की मांग रिफंड की है और पुलिस इसमें सहयोग करेगी। देर रात दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में देर रात वाराणसी के अभिषेक गुप्ता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने BNS की धारा 318(4), 316(2), 319(2) में आयोजक अनिल साहू, सुनीता गुप्ता, होटल मालिक और अन्य पर मुकदमा किया। पुलिस इन लोगों को हिरासत में लेकर जल्द पूछताछ करेगी। पुलिस कमिश्नर ने जारी किया नोटिस, कार्यक्रम रद्द हुआ
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने होटल के जीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव के नाम नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा कि होटल डी- पेरिस नदेसर वाराणसी में बिना अनुमति के डांडिया का कार्यक्रम हो रहा है। इसमें आपके द्वारा अलग-अलग काउंटरों व अन्य माध्यमों से आयोजन में भाग लेने के लिए टिकट की बिक्री की जा रही है। आयोजन में 3000-4000 लोगों के पहुंचने की संभावना है। इतने ही वाहन भी पहुंचेंगे। जिससे यातायात और कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसे में ऐसा कोई कार्यक्रम न करें। अगर कार्यक्रम हुआ तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ——————— ये खबर भी पढ़िए- यूपी में चल रहे अफ्रीकन-रशियन गर्ल्स के सेक्स रैकेट: स्पा सेंटर्स में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर कस्टमर्स फंसा रहे; देखें स्टिंग अफ्रीकन… रशियन… थाई… ये लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए खुद की नुमाइश कर रही हैं। यूपी में स्पा सेंटर की आड़ में इंडियन और थाई गर्ल्स से वैश्यावृत्ति कराना आम बात है। अब इन स्पा सेंटरों में काम्पिटिशन इतना बढ़ गया कि ये कस्टमर्स को फंसाने के लिए अफ्रीकन और रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट चला रहे हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने 20 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। पढ़िए, सिलसिलेवार पूरा खुलासा…