प्रयागराज में खाना बनाने वाले की थाने परिसर में बेरहमी से पिटाई की गई। बर्बरता किसी और ने नहीं, बल्कि दरोगाओं ने ही की। दरअसल, थाना पूरामुफ्ती में तैनात सब इंस्पेक्टर्स ने थाने में ही काम करने वाले प्राइवेट फॉलोअर (खाने बनाने वाले) को लात-घूसों और डंडों से पीटा। उसकी चमड़ी उधेड़ दी। उसका शांतिभंग में चालान भी कर दिया। कौशांबी निवासी पीड़ित प्रभुनारायण शुक्ला की शिकायत के बाद अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया है। साथ ही जांच भी शुरू करा दी है। पीड़ित का कहना है कि थाने के CCTV चेक कीजिए, पूरी घटना उसमें कैद है। मामले को सिलसिलेवार तरीके से जानिए- 16 साल से काम कर रहा फॉलोअर
कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी पीड़ित प्रभुनारायण शुक्ला ने बताया- मैं पिछले 16 साल से पूरामुफ्ती थाने में प्राइवेट तौर पर फॉलोअर का काम कर रहा। थाने परिसर में ही रहता था। रोज की तरह 28 सितंबर को भी मैं थाने में अपना काम पूरा कर कमरे में सो गया था। आधी रात पहुंचे दरोगाओं ने गालीगलौज की
प्रभुनारायण ने बताया- 28 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे सब इंस्पेक्टर विवेक मेरे कमरे पर पहुंचे। गाली-गलौज करने लगे। थाने की तरफ ले आए। यहां मौजूद सब इंस्पेक्टर वरुण कांत, विशाल और निशांत ने डंडे और लात-घूसे से मुझे पीटा। महिला दरोगा ने भी बरसाए डंडे
प्रभुनारायण ने बताया- इसी बीच अंडर ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर कोमल भी वहां पहुंचीं। उन्होंने भी डंडे से मेरी पिटाई की। मेरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। निशान उसके सबूत हैं। ये अगले दिन तक साफ दिखाई दे रहे थे। पीड़ित बोला- थाने के CCTV में पूरी घटना कैद
पीड़ित का कहना है कि पिटाई के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों को रहम नहीं आई। उन्होंने मेरा शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद मैंने पुलिस अफसर से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना थाने में लगे CCTV कैमरों में कैद है, जिससे सच्चाई स्पष्ट हो सकती है। DCP बोले- जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगे DCP सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया- घटना की जांच की जा रही है। आरोपी पांचों सब इंस्पेक्टर को फिलहाल पूरामुफ्ती थाने से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ——————– ये खबर भी पढ़िए- महामंडलेश्वर पूजा ने शोरूम मालिक की शूटर्स से हत्या कराई: अलीगढ़ में 3 लाख में हुई डील अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय और उसके पति ने कराई थी। पुलिस ने बुधवार को एक शूटर को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूला- कारोबारी को मारने के लिए पूजा के पति ने मुझे और मेरे दोस्त को सुपारी दी थी। सौदा 3 लाख रुपए में तय हुआ था। एक लाख रुपए एडवांस में दिए थे। पढ़ें पूरी खबर…
कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी पीड़ित प्रभुनारायण शुक्ला ने बताया- मैं पिछले 16 साल से पूरामुफ्ती थाने में प्राइवेट तौर पर फॉलोअर का काम कर रहा। थाने परिसर में ही रहता था। रोज की तरह 28 सितंबर को भी मैं थाने में अपना काम पूरा कर कमरे में सो गया था। आधी रात पहुंचे दरोगाओं ने गालीगलौज की
प्रभुनारायण ने बताया- 28 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे सब इंस्पेक्टर विवेक मेरे कमरे पर पहुंचे। गाली-गलौज करने लगे। थाने की तरफ ले आए। यहां मौजूद सब इंस्पेक्टर वरुण कांत, विशाल और निशांत ने डंडे और लात-घूसे से मुझे पीटा। महिला दरोगा ने भी बरसाए डंडे
प्रभुनारायण ने बताया- इसी बीच अंडर ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर कोमल भी वहां पहुंचीं। उन्होंने भी डंडे से मेरी पिटाई की। मेरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। निशान उसके सबूत हैं। ये अगले दिन तक साफ दिखाई दे रहे थे। पीड़ित बोला- थाने के CCTV में पूरी घटना कैद
पीड़ित का कहना है कि पिटाई के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों को रहम नहीं आई। उन्होंने मेरा शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद मैंने पुलिस अफसर से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना थाने में लगे CCTV कैमरों में कैद है, जिससे सच्चाई स्पष्ट हो सकती है। DCP बोले- जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगे DCP सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया- घटना की जांच की जा रही है। आरोपी पांचों सब इंस्पेक्टर को फिलहाल पूरामुफ्ती थाने से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ——————– ये खबर भी पढ़िए- महामंडलेश्वर पूजा ने शोरूम मालिक की शूटर्स से हत्या कराई: अलीगढ़ में 3 लाख में हुई डील अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय और उसके पति ने कराई थी। पुलिस ने बुधवार को एक शूटर को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूला- कारोबारी को मारने के लिए पूजा के पति ने मुझे और मेरे दोस्त को सुपारी दी थी। सौदा 3 लाख रुपए में तय हुआ था। एक लाख रुपए एडवांस में दिए थे। पढ़ें पूरी खबर…