आज विजयादशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर मे विशेष पूजा की। योगी ने तड़के मां जगतजननी का पूजन किया। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में महायोगी गोरखनाथ की विशेष पूजा भी की। इस दौरान योगी ने विशेष टोपी पहनी। आज दोपहर योगी ‘संतों की अदालत’ लगाएंगे। योगी दंडाधिकारी की भूमिका में रहेंगे। संतों के बीच होने वाले विवादों का निपटारा करेंगे। शाम को गोरखनाथ मंदिर से पारंपरिक शोभायात्रा की अगुआई करेंगे। नाथ पंथ की परंपराओं के अनुसार, यह शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगी। जहां मुख्यमंत्री रामलीला मंच पर प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। 3 तस्वीरें देखिए- विजयादशमी से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…