दंडाधिकारी की अदालत, यात्रा में हथियारों का प्रदर्शन:योगी ने राम का राज्याभिषेक किया; बोले- आज भी ताड़का-मारीच; VIDEO देखिए

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी पर शोभायात्रा निकाली। प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। कहा, आज भी ताड़का-सूर्पणखा, खर-दूषण, मारीच और सुबाहु समाज को तंग कर रहे हैं। हम उनसे सावधान रहना होगा। ये जाति के नाम पर बांट रहे हैं। VIDEO में सीएम योगी ने गोरखपुर में कैसे मनाई विजयादशमी…