मुरादाबाद में 2 साल का बेटा बाल्टी में डूबा, मौत:मां बाथरूम में छोड़कर छत पर चली गई; लौटी तो बाल्टी में सिर के बल पड़ा था

मुरादाबाद में दो साल के बच्चे की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। बच्चे की मां उसे बाथरूम में छोड़कर किसी काम से छत पर चली गई थी। बाथरूम में बाल्टी पानी से भरी थी। बच्चा खेलते-खेलते बाल्टी तक पहुंचा और सिर के बल गिर गया। इसी बीच पड़ोस की एक महिला ने घर में आकर देखा तो बच्चा बाल्टी में डूबा हुआ था। उसकी दोनों टांगे बाल्टी के ऊपर दिख रही थीं। महिला के शोर मचाने पर बच्चे की मां छत से नीचे आई। उसने तुरंत बच्चे को बाल्टी से निकाला और डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। घटना बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तम नगर सहसपुर के मोहल्ला जगतपुर की है। 3 तस्वीरें देखिए अब जानिए पूरा मामला… पति पंजाब में, महिला मायके में रह रही थी
बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर के ईसखेड़ा गांव निवासी मोहम्मद इरफान की मेंहदी हसन के घर ससुराल है। मोहम्मद इरफान पंजाब के सरन शरीफ कस्बे में रहकर सैलून की दुकान चलाता है। मोहम्मद इरफान की पत्नी शहरुल 4 महीने पहले अपने दोनों बेटों शिफान (2) और अहमद रजा को लेकर अपने मायके बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तम नगर सहसपुर के मोहल्ला जगतपुर में आकर रहने लगी। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे शहरुल अपने दोनों बच्चों को बाथरुम में नहला रही थी। तभी किसी के काम से वह छत पर चली गई। दोनों बच्चे वहीं बाथरुम में थे। इस दौरान शिफान खेलते हुए बाथरूम में पानी की टंकी चलाने लगा। सिर के बल बाल्टी में गिर गया बच्चा
बाथरूम में पहले से ही पानी से भरी हुई प्लास्टिक की बड़ी बाल्टी रखी हुई थी। पानी की टंकी चलाने के दौरान किसी वजह से असंतुलित होकर शिफान अली सिर के बल बाल्टी में गिर गया। थोड़ी देर बाद शहरुल के मायके की पड़ोसन बब्बो किसी काम से उनके घर आई। बच्चे की दोनों टांगे ऊपर थी
बब्बो की नजर जैसे ही दरवाजे खुले हुए बाथरूम में गई तब बाल्टी में ऊपर की ओर शिफान की दोनों टांगे दिखाई दीं। बब्बो के आवाज देने पर शिफान की मां और नानी नीचे आ गईं, जिन्होंने बाल्टी में भरे हुए पानी में डूबे हुए शिफान को बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। निजी चिकित्सक ने मासूम शिफान को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस दौरान शहरुल के घर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। शहरुल अपनी मां मुन्नी बेगम से लिपटकर रोते हुए बार बार यही कह रही थी कि कैसी मनहूस घड़ी आई, जिसने घर में ही उसके बेटे को हमेशा के लिए उससे छीन लिया। मासूम के रिश्तेदार निजामुद्दीन ने बताया- शिफान की मां अपने पति से अलग होकर करीब चार महीने से मायके में रह रही थी। उसके पति ने दूसरी शादी कर ली थी। शेफान अपनी मां और दो अन्य बच्चों के साथ मायके में ही रहता था। बेटे की मौत की सूचना पिता दी, लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा। वह बेटे को देखने नहीं आया है। घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ————— ये खबर भी पढ़ें… मेरठ में हत्या का लाइव VIDEO, 3 गोली मारी:12 सेकेंड में सीने में तीन राउंड फायर किए, बाइक से भागते समय REEL भी बना मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या का लाइव VIDEO सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्यूबवेल पर आदिल बेसुध पड़ा है। हत्यारा उसके सीने में 12 सेकेंड में 3 गोली मारता है। मौके से भागते वक्त आरोपियों ने रील भी बनाई थी। पुलिस ने 8 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…