अयोध्या में घर में विस्फोट, युवक की मौत:2 लोग गंभीर रूप से घायल; 2 मकान जमींदोज

अयोध्या में एक घर में जोरदार विस्फोट हो गया। हादसा बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। इससे 2 घर जमींदोज हो गए। इसके मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से आसपास के3-4 घरों की दीवारों में भी दरारें आई हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गाय। फिर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धमाका कैसे हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम मौके से सैंपल एकत्र करेगी और विस्फोट की असली वजह का पता लगाएगी। जिस घर में विस्फोट हुआ, वह विवेकानंद पांडे का है। धमाके में घायल विवेकानंद पांडे की मां उषा देवी ने बताया- हम घर पर नहीं थे। मेरा बेटा घर पर था। बहुत चोट लगी है। उसे अस्पताल लेकर गए हैं। पता नहीं क्या दग गया? कैसे विस्फोट हुआ? अयोध्या विस्फोट के बारे में जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए