मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या में वांटेड चल रहे दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ रविवार शाम करीब 7 बजे हुई है। इससे पहले दो अन्य आरोपी आज तड़के करीब 4 बजे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए थे। 15 घंटे के बाद भीतर चारों आरोपियों को पकड़ा गया है। सभी आरोपियों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। शोभित ठाकुर की हत्या को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश था। घटना के बाद गुस्से में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कटघर थाने का घेराव करके नारेबाजी भी की थी। इकलौते बेटे की हत्या के बाद शोभित ठाकुर के पिता घनश्याम ठाकुर ने दैनिक भास्कर से कहा था कि, उनके बेटे के कातिल आजाद घूम रहे हैं। वो पहले पुलिस पर भी फायरिंग कर चुके हैं। शोभित के पिता ने कहा था कि, उन्हें बाकी किसी पुलिस अधिकारी की बात पर यकीन नहीं है। हां, एसएसपी साहब ने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है, उनकी बात पर जरूर विश्वास है। यहां पढ़ें पूरी खबर हाथरस जिला अस्पताल में एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग; मरीजों में मची भगदड़ हाथरस जिला अस्पताल की पहली मंजिल पर रविवार को एक वार्ड में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दोपहर में हुई इस घटना से वार्ड में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। अपनी जान बचाने के लिए मरीज और उनके तीमारदार वार्ड से बाहर निकल भागे। आग लगने के कारण वार्ड में धुआं भर गया, जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों को परेशानी हुई। अचानक आग लगने से स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बड़ी मुश्किल से वार्ड में लगे एसी में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर स्कूल प्रबंधक पर 8वीं की छात्रा से रेप का आरोप, पीएसी जवान पिता बोले-हालत बिगड़ने पर आपबीती सुनाई देवरिया में पीएसी जवान की 12 साल की बेटी ने स्कूल प्रबंधक पर रेप का आरोप लगाय है। छात्रा ने बताया कि प्रबंधक ने आफिस में बुलाकर रेप किया। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पिछले डेढ़ साल में कई बार गलत काम किया। छात्रा ने अपनी आपबीती पिता से बताई। पिता ने पुलिस से शिकायत कर नामजद FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी कोर्ट में सोनिया-राहुल और खड़गे पर शिकायत दर्ज करने का आदेश; PM की मां को अपशब्द कहने का आरोप वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर परिवाद यानी शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए हैं। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र के संयोजक एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी की याचिका कोर्ट ने स्वीकार की है। डिजिटल सबूत जैसे- वीडियो, स्क्रीनशॉट्स, समाचार रिपोर्ट आदि उन्होंने कोर्ट में पेश किया गया। इसमें अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी। एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी का बयान कोर्ट में दर्ज होगा। इस संबंध में शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया- कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी माता पर की गई अपमानजनक टिप्पणियां भारतीय संस्कृति और लोकतंत्र दोनों पर कलंक हैं। ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे जनादेश का अपमान हैं। मैंने इस मामले में 50 से अधिक न्यायालयीन रुलिंग्स प्रस्तुत कर यह सिद्ध किया कि यह अपराध गंभीर प्रकृति का है। न्यायालय द्वारा परिवाद को पोषणीय मानना लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा की रक्षा का ऐतिहासिक कदम है। पढ़िए पूरी खबर झांसी में NHAI के परियोजना निदेशक हटाए गए, नेशनल हाईवे पर लग रहा जाम कारण बना झांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक को हटा दिया गया है। इसके पीछे का कारण ग्वालियर रोड पर बन रही टनल के काम के चलते लग रहे जाम को माना जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जाम को लेकर परियोजना निदेशक पर सवाल खड़े किए थे। झांसी के ग्वालियर रोड पर कोटा, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, कन्याकुमारी जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 है। यहां बाईपास होने के चलते भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही भी रहती है। इसी से निपटने के लिए NHAI यहां टनल बना रहा है। लेकिन, इस टनल के काम के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पढ़िए पूरी खबर… मुरादाबाद में भाई से तंग आकर बहन ने जहर खाया, बोली- बदनाम करने के लिए अश्लील वीडियो भेज रहा मुरादाबाद में एक बहन ने अपने ही सगे भाई की हरकतों से तंग आकर जहर खा लिया। भाई अपनी बहन को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज रहा था। बदनामी के डर से महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की और कीटनाशक खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर दौड़े। जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल महिला की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टर्स की टीम महिला के उपचार में लगी हुई है। मामला मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके का है। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। पढ़िए पूरी खबर… आगरा में बेकाबू ट्रक-कंटेनर की टक्कर, 4 की मौत; किशोर के सिर में घुस गईं बल्लियां आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक सवार 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की केबिन के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा टूटकर हाईवे पर जा गिरा। ट्रक में भरी बल्लियां केबिन में बैठे किशोर के सिर में घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ट्रक चालक विजेंद्र सिंह निवासी शैलाई फिरोजाबाद, रीमा ठाकुर पत्नी श्यामबाबू ठाकुर निवासी गोपालपुर शमशाबाद के रूप में हुई है। किशोर और एक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा शनिवार रात आगरा-मथुरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। पढ़िए पूरी खबर…. यूपी में 39 जजों के ट्रांसफर, प्रयागराज के जिला जज बने सत्य प्रकाश त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 39 जिला जजों के ट्रांसफर किए हैं। प्रतापगढ़ जिला जल सत्य प्रकाश त्रिपाठी को प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रयागराज के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश डॉ. बालमुकुंद को मऊ का जिला जज बनाया है। हाथरस के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रविंद्र कुमार चतुर्थ को जिला जज पीलीभीत और सीतापुर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश राम नगीना यादव को जिला जज महोबा बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…. आगरा में महिलाओं ने शराब के ठेके पर की तोड़फोड़, मूर्ति विसर्जन में 13 लोगों की हुई मौत आगरा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 लोगों के नदी में डूबकर मौत हो गई थी। इस हादसे से कुसियापुर गांव में मातम है। शनिवार रात महिलाओं ने गांव के शराब के ठेके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं का कहना था कि जब पूरा गांव शोक में डूबा है, तब शराब बेचा जा रहा। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला को शांत कराया। यह घटना शनिवार रात करीब सात बजे की है। पढ़िए पूरी खबर… फरार कैदी की तलाश में जुटी मिलिट्री इंटेलिजेंस: 56 दिन पहले कानपुर जेल से भागा, दोस्त की हत्या की थी कानपुर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर 8 अगस्त की रात फरार हुए असरूद्दीन का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। 56 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस की दो टीमें और सर्विलांस सेल के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। फरार कैदी की तलाश में पुलिस की पांच सदस्यीय टीम असम और नगालैंड के बॉर्डर तक पहुंच चुकी है, लेकिन असरूद्दीन अब तक अपने गांव भी नहीं लौटा। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। पढ़िए पूरी खबर… सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 घायल; 1 फरार सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें उत्तराखंड और मेरठ के तीन बदमाश शामिल थे, जो बाइक रेहड़ा पर चोरी करने के लिए आए थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार बदमाश की तलाश जारी है। यह मुठभेड़ देर रात 1 बजे थाना मिर्जापुर क्षेत्र में हुई।