लखनऊ में 170 एकड़ में फैले सहारा शहर की सीलिंग नगर निगम ने कर दी है। इस शहर में सबकुछ लग्जरी है। थियेटर, स्टेडियम, हेलीपैड, ऑडिटोरियम, मंदिर, फॉर्म, तालाब, गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंप, फायर ब्रिगेड, सुब्रत रॉय की पत्नी का लग्जरी महल स्वप्ना कुटी, सुब्रत रॉय की कोठी पर नगर निगम ने ताला जड़ दिया। यहां 2 किलोमीटर लंबी झील, जल महल, भारत माता मंदिर, गोल्फ क्लब, रेस्टोरेंट, पार्किंग में खड़ी लग्जरी गाड़ियां सहित अन्य चीजें सील कर दी गईं। ड्रोन VIDEO से पहली बार देखिए कैसी है सहारा शहर की लग्जरी दुनिया…