भारतीय वायुसेना का 93वां वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मनाया जा रहा है। इस साल इसका थीम है, ‘भारतीय वायु सेना- सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’। इस साल वायु सेना दिवस ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को समर्पित है। इस मौके पर वायु सेना साहस और शौर्य के लिए कुल 97 वीरता पुरस्कार बांटे गए। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा-मुझे गर्व हैं कि मैं आज ऐसी वायुसेना का हिस्सा हूं। जो टेक्नोलॉजी और क्षमता में संसार की अग्रिम वायुसेनाओं में से एक है। एक ऐसी वायुसेना जिसने देश के हर सकंट में आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना किया। एक ऐसी वायुसेना जिसका हर एक वायु योद्धा देश के एक इशारे पर जान देने के लिए तैयार है। हमारे वायु वीरों ने हर युग इतिहास रचा है। 1947 में कश्मीर की रक्षा। 1965 में आकाश से प्रहार, 1971 में एक नए राष्ट्र की रचना। 1999 में कारगिल में अदम्य साहस। 2019 में बालाकोट में आतंकियों का नाश। इस साल ऑपरेशन सिंदूर में मात्र 4 दिनों में शत्रु पर विजय। राष्ट्रपति ने दी बधाई बुधवार सुबह ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में बधाई दी। उन्होंने लिखा- वायुसेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी। दूसरी तरफ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सुरक्षा कारणों व रनवे को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों की उड़ानें 2 दिनों से बुधवार तक के लिए रद्द हैं। 3 साल बाद वायुसेना दिवस गाजियाबाद में मनाया जा रहा है एयरफोर्स डे से जुडे़ अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….