प्रेमिका से कहा- खुदकुशी कर लूंगा:प्रयागराज में युवक ने किया सुसाइड, 4 दिन से बंद था कमरा; दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी जानकारी

प्रयागराज के एक युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब गली से चार दिन बाद दुर्गंध आना शुरू हुआ। मकान मालिक को शक हुआ और खिड़की से झांक कर देखा और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घरवालों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों के पहुंचने पर दरवाजे को तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला गया। कमरे में युवक के पास से दो मोबाइल और एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड में एक लड़की का जिक्र है। उससे युवक ने कहा- मैं सुसाइड कर लूंगा। पुलिस ने अभी सुसाइड नोट नहीं दिया है। दोनों फोन स्विच ऑफ मिले हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र में राधा रमण इंटर कॉलेज के समीप गली की है। दो तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला
कौशांबी के कड़ा धाम के रहने वाले राम प्रसाद मौर्या का बेटा प्रिंस मौर्या (22) नैनी के महारा का पुरवा चक दाऊद नगर में वकील संतोष तिवारी के मकान में दो महीने से किराए का कमरा लेकर रह रहा था। युवक कुसुम प्रकाशन, पेपर मिल में काम करता था। मकान मालिक संतोष पांडेय के मुताबिक, चार दिन पहले नैनी में दशहरे का मेला देखने गया था। 3 अक्टूबर को मेला देखकर वापस लौटने के बाद से कमरा नहीं खुला। आज जब दुर्गंध आना शुरू हुई तो खिड़की से देखा तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर घरवालों को जानकारी दी। दरवाजे को तोड़कर शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लड़की ने युवक के घरवालों को किया था फोन
मृतक प्रिंस की बहन रोशनी ने बताया- तीन दिन पहले नैनी की रहने वाली एक लड़की ने फोन किया था। उसने अपना नाम सोना मिश्रा बताया था। उसने कहा था कि अपने भाई को यहां से ले जाओ। यह खुदकुशी करने की धमकी देता है। घरवालों और लड़की के बीच काफी बहस भी हुई थी। फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती
मृतक प्रिंस के मामा ने बताया- मेरे भांजे और लड़की की दोस्ती फेसबुक से शुरू हुई थी। पहचान बढ़ने के बाद उसने नैनी बुला लिया था। इसके बाद प्रिंस नैनी के महरा का पूरा चक दाऊद नगर मोहल्ले में किराए का कमरा ले लिया। प्रिंस ने संतोष पांडेय के यहां जुलाई में कमरा लिया था। कई महीने से घर भी नहीं गया था। घरवाले फोन करते थे तो कहता था ठीक हूं आ जाऊंगा। लेकिन त्योहार पर घर भी नहीं आया। डीजे रोड लाइट का है बिजनेस
पिता राम प्रसाद ने बताया- मेरा कड़े धाम में जनता डीजे के नाम से बड़ा बिजनेस भी है। किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। बस एक लड़की के चक्कर में यहां पर आकर कमरा ले लिया और रहने लगा। जब फोन करते थे, तो फोन भी बहुत जल्दी काट देता था। ज्यादा बात भी नहीं करता था। हमेशा चिड़चिड़ाता रहता था। घर आने की जिद करते तो बोलता था कि आ जाऊंगा। लेकिन काफी समय से घर नहीं आया था। पिता ने मकान मालिक पर लगाया आरोप
पिता ने कहा- बिना किसी जान पहचान के कैसे मकान मालिक ने कमरा दे दिया। आधार कार्ड भी नहीं लिया गया। आखिर किसके कहने पर कमरा दिया गया। कभी लोगों से बात नहीं की। हम कल बेटे को यहां से ले जाने वाले थे और आज घटना हो गई। हम उसे जीवित नहीं उसकी लाश लेकर जा रहे है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बंद कमरे में युवक की लाश मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर जांच पड़ताल शुरू की जाएगी। इसके अलावा मौके पर मिले सुसाइड नोट और मोबाइल से जांच की जा रही है। घरवालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ——————– ये खबर भी पढ़ें… सोनभद्र में ऑनर किलिंग- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या:जंगल में मिली लाशें, लड़की का भाई बोला- शादी करा देंगे, मिर्जापुर आ जाओ सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग सामने आई है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…