झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बताया है। सीएम योगी ने कहा- आज यूपी का नागरिक देश में कहीं भी जाए, उसके सामने पहचान का संकट नहीं है। आप बाहर किसी को यूपी का बताएंगे तो सामने वाले के चेहरे पर चमक होगी। वो सम्मान की नजर से आपको देखेगा। सामने वाले को पता है कि यूपी गुलामी की मानसिकता से नहीं जीता है। उन्होंने कहा कि अपने महापुरुषों को सम्मान देता है। विरासत को सम्मान देता है। विकास पर काम करता है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी, भानी देवी गोयल स्कूल में आयोजित 36वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने विद्या भारती संस्थान की सराहना करते हुए कहा- विद्या भारती एक ऐसा संस्थान है, जिसने बिना किसी सरकारी सहयोग के देश भर में भारतीय संस्कारों के तहत शिक्षा को बढ़ावा दिया। आज इसके बैनर तले 25 हजार संस्थान जुड़े हैं। योगी ने करीब 30 मिनट कार्यक्रम को संबोधित किया। अब सीएम योगी 20 करोड़ रुपए की लागत से कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कन्वेंशन सेंटर में ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्य और अपराध समीक्षा बैठक करेंगे। तस्वीरें देखिए… सीएम योगी के कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….