सपा ने MLC शिक्षक चुनाव के लिए 5 प्रत्याशी उतारे:लाल बिहारी यादव को वाराणसी से टिकट, कांति सिंह को लखनऊ से उतारा

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को यूपी विधान परिषद (MLC) शिक्षक चुनाव- 2025 के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें वाराणसी-मिर्जापुर खंड, गोरखपुर-फैजाबाद खंड, इलाहाबाद-झांसी खंड, वाराणसी-मिर्जापुर खंड और लखनऊ खंड शामिल हैं। लाल बिहारी यादव, डॉक्टर मान सिंह और आशुतोष सिन्हा को उनके टिकट रिपीट किए गए हैं। तीनों नेता अभी एमएलसी हैं। वहीं, कांति सिंह को एक बार फिर टिकट मिला है। पिछले चुनाव में उन्हें हार मिली थी। कांति सिंह राजधानी में लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) के मालिक और सपा सांसद एसपी सिंह की पत्नी हैं। खबर अपडेट हो रही है…