अयोध्या में बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार शाम को पूराकलंदर के पगला भारी गांव में धमाके के बाद एक मकान ढह गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है। लोगों के अनुसार, जिस घर में धमाका हुआ है, वहां पटाखों का स्टोरेज था। मकान के मलबे में और लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबे को हटाकर फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस स्थिति का जायजा ले रहे हैं और घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। 3 तस्वीरें देखिए… (खबर अपडेट हो रही है। )