सपा नेता आजम खान और रामपुर सांसद मोहिबुल्ला हमला के बीच तकरार लगातार जारी है। इसकी शुरुआत हुई थी आजम के जेल से बाहर आने के बाद। उन्होंने खुलेआम सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी से मिलने से मना कर दिया था। उन्हें पहचानने तक से इनकार कर दिया था। इसके बाद रामपुर सांसद ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में आजम पर जमकर निशाना साधा। अब देखना होगा कि दोनों नेताओं के बीच जारी ये जुबानी जंग कहां जाकर रुकती है? देखिए इस पूरे विवाद का एक्सक्लूसिव VIDEO…