यूपी में मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड:3 शहरों में छापेमारी; शकील कुरैशी, इमरान ब्रदर्स के ठिकानों पर 70 गाड़ियों में पहुंचीं टीम

यूपी में मीट कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम ने रेड डाली है। टीम ने संभल, बरेली और हापुड़ में सोमवार तड़के छापेमारी की है। संभल में हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इरफान इंडियन फ्रोजन फूड के मालिक हैं। दोनों भाइयों इमरान और इरफान का एक हजार करोड़ रुपए का कारोबार है। उनके आवास और फैक्ट्री पर एक साथ छापा मारा गया। कंपनी के चार कर्मचारियों के आवास पर भी टीम ने रेड डाली है। दूसरी तरफ, बरेली में शकील कुरैशी के स्लॉटर हाउस मार्या फ्रोजन पर छापा मारा गया है। संभल में इंडिया फ्रोजन जिस बिल्डिंग में चलती है, उसके मालिक शकील कुरैशी ही हैं। वहीं, हापुड़ में मीट कारोबारी हाजी यासीन के यहां अफसरों की टीम ने छापा मारा। उनकी मीट फैक्ट्री गाजियाबाद में है। इसके अलावा दाना कारोबारी असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग के घर पर भी छापेमारी चल रही है। सोमवार तड़के 70 गाड़ियों से 100 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों ने यूपी में अलग-अलग शहरों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी (PAC) भी मौजूद है। तस्वीरों में देखिए छापेमारी… मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…