यूपी की बड़ी खबरें:महाकुंभ भगदड़ में मारे गए श्रद्धालु को नहीं मिला मुआवजा, पत्नी हाईकोर्ट पहुंची, मेलाधिकारी को आदेश

महाकुंभ भगदड़ में मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मुआवजा नहीं मिलने पर पत्नी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गई। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मेला अधिकारी को मौत के मुआवजे पर कानून के अनुसार निर्णय लेने का आदेश दिया। साथ ही इस मामले में लिए गए निर्णय की कॉपी 13 नवंबर को अगली सुनवाई पर पेश करने को कहा है। यह आदेश रामकली बाई की याचिका पर न्यायमूर्ति अजीत कुमार एवं न्यायमूर्ति स्वरूपमा चतुर्वेदी की खंडपीठ ने दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील अरुण यादव और राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता एके गोयल को सुना। इसके बाद यह आदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर सपा ने MLC शिक्षक चुनाव में 2 और प्रत्याशी उतारे; जानिए, आगरा-मेरठ से मैदान में कौन? सपा ने एमएलसी के शिक्षक चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इनमें आगरा से आगरा के अलीगढ़ खंड से डॉ प्रकाश चंद्र गुप्ता और मेरठ के गाजियाबाद खंड से नितिन कुमार तोमर को मैदान में उतारा है। इससे पहले सपा ने गुरुवार को शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। इनमें शिक्षक MLC के लिए वाराणसी-मिर्जापुर खंड और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शामिल हैं। वहीं इलाहाबाद-झांसी खंड, वाराणसी-मिर्जापुर खंड और लखनऊ खंड में स्नातक MLC चुनाव होंगे। लाल बिहारी यादव को वाराणसी-मिर्जापुर खंड से टिकट मिला है। कमलेश को गोरखपुर-फैजाबाद खंड में उतारा गया है। इलाहाबाद-झांसी सीट पर डॉक्टर मान सिंह को टिकट मिला है। वाराणसी-मिर्जापुर खंड में आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड में कांति सिंह का नाम फाइनल हुआ है। सहारनपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते PWD जेई अरेस्ट: ठेकेदार से बिल सही कराने को मांगी थी घूस सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने PWD के एक जेई को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है। आरोपी को पैसा गिनते हुए अरेस्ट किया है। टीम आरोपी जेई को पकड़ा और गाड़ी में बैठाकर थाना सदर बाजार लेकर आ गई है। जेई को मेडिकल के ले जाया गया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसे कोतवाली के लॉकअप में रखा गया है। बुधवार की सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए मुजफ्फरनगर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे; पुलिस ने किया रेस्क्यू मुजफ्फरनगर में पुरकाजी के मोहल्ला हलवाईयान में सुबह खाना बनाते समय एक घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही घर में काम कर रही महिला घबरा गई और जोर-जोर से चीखने लगी। महिला की आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सिलेंडर को रसोई से बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पूरी खबर पढ़िए सुल्तानपुर में मां ने नवजात की हत्या की, लाश झोले में भरकर फेंकने जा रही थी सुल्तानपुर में मंगलवार सुबह मां ने अपनी नवजात बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। उसे झोले में भरकर नदी में फेंकने जा रही थी तभी मौके पर मौजूद लोगों को शक हुआ। उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नवजात को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी महिला को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। महिला की 8 माह पहले ही तलाक हुआ है। उसकी दूसरी बार शादी हुई थी। पति ने महिला पर गांव के कई लोगों से अवैध संबंध होने के आरोप लगाते हुए उसे तलाक दे दिया था। पूरी खबर पढ़िए योगी का ऐलान- दिवाली से पहले 14 लाख कर्मचारियों को बोनस मिलेगा यूपी की योगी सरकार 14 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस देगी। मंगलवार को सीएम ने इसका ऐलान किया। बोनस की अधिकतम रकम 7 हजार रुपए तक है। दीवाली से पहले बुधवार से शुक्रवार तक कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस की रकम पहुंच जाएगी। बोनस देने से सरकार के 1,022 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कर्मचारियों को नकद भुगतान करीब 3500 रुपए होगा। शेष राशि उनके पीएफ खाते में जमा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर… फर्रुखाबाद में दो भाइयों समेत तीन की मौत:एक बाइक पर सवार थे चार लोग फर्रुखाबाद में दो बाइक्स में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में एक पांच साल का मासूम भी है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक बाइक पर चार लोग सवार थे। चारों एक तेरहवीं से लौट रहे थे। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। यह घटना सोमवार देर रात मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है। दूसरे बाइक सवार की भी मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर:हाथों में तस्वीरें लेकर स्वस्थ होने की दुआ मांगी, बोले- महाराज इंसानियत का पैगाम देते हैं लखनऊ में मंगलवार को मॉल एवेन्यू की दरगाह दादा मियां में वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के सेहत के लिए दुआ की गई। सपा नेता मोहम्मद अखलाक ने दरगाह पर चादर चढ़ा कर प्रेमानंद महाराज के लंबी आयु और जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह के सेवक और मुस्लिम समुदाय के कई लोग मौजूद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा वाराणसी रिंग रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद रिंगरोड पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने हंगामा किया और वाहन को पकड़ने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। सड़क पर लगा जाम खुलवाया और शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पढ़िए पूरी खबर बागपत में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगी; चोरी की बाइक बरामद बागपत में दोघट निरपुड़ा मार्ग पर दोघट पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी बिनौली भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। पूरी खबर पढ़िए आजमगढ़ जेल अधीक्षक सस्पेंड, कैदियों ने चेक पर फर्जी साइन कर खाते से 52 लाख निकाले आजमगढ़ जेल में सरकारी खाते से 52.85 लाख रुपए की धोखाधड़ी की मामले में जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर अपनी जिम्मेदारियों की अच्छे से न निभाने, निगरानी न कर पाने और पैसों में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसकी पुष्टि अपर महानिरीक्षक जेल धर्मेंद्र सिंह ने की है। जांच में पता चला कि जेल अधीक्षक के नाम से चल रहे सरकारी खाते से कैदियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी चेक जारी कर लाखों रुपए निकाल लिए गए। DIG जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने 11 अक्टूबर को आजमगढ़ जेल पहुंचकर 8 घंटे तक जांच की। शासन को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद सस्पेंड किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
अयोध्या में तेंदुआ आर्मी के जाल में फंसा, महीनों से फैला रहा था दहशत अयोध्या कैंट क्षेत्र में कई महीनों से दहशत का कारण बना तेंदुआ मंगलवार सुबह आखिरकार पकड़ा गया। सहादतगंज के पास जंगल में आर्मी द्वारा लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया। इसकी सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। बताया जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है, जो लंबे समय से कैंट क्षेत्र और आसपास के जंगलों में घूमता देखा जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में किसान ने राइफल से की आत्महत्या, पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे आगरा में सोमवार की देर रात 48 वर्षीय किसान शिवकुमार ने राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में उनकी पत्नी नीरज और छोटा बेटा अर्पित (17) दूसरे कमरे में सो रहे थे। बड़ा बेटा अमन (22) उस समय घर पर नहीं था। गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी और बेटा मौके पर पहुंचे, तो शिवकुमार खून से लथपथ बेड पर पड़े थे। पढ़ें पूरी खबर… एटा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने कुचला एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। कायमगंज रोड पर खाना खाने के बाद टहलने निकले अलीगंज कस्बे के मोहल्ला गोविंददास निवासी आशीष यादव (26) और विपिन यादव (35) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए एटा भेज दिया है। आशीष अपनी छह बहनों के बीच इकलौता भाई था, जबकि विपिन की एक ही बहन है। दोनों के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग परिवारों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पढ़ें पूरी खबर… फिरोजाबाद में डी-गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत 2 के पैर में गोली लगी; कार और नकदी बरामद फिरोजाबाद के सिरसागंज पुलिस ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान मोहसिन उर्फ मोसीम और साहिल उर्फ रफीक के रूप में हुई है। उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा अभियुक्त कमल भी मौके से पकड़ा गया। पूरी खबर पढ़िए महोबा में ट्रैक्टर ने चार युवकों को रौंदा, दो की मौत; दो घायलों को झांसी किया रेफर महोबा में राष्ट्रीय राजमार्ग महोबा- झांसी पर सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना महोबकंठ थाना क्षेत्र के रिवई मोड़ के पास हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर महोबकंठ की ओर जा रहे थे। आरोप है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। घायल छात्र काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। पूरी खबर पढ़िए मोनू हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, बुलंदशहर के झज्जर में हुई मुठभेड़; कारतूस समेत अवैध हथियार बरामद बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में हुए चर्चित मोनू हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मुख्य आरोपी कृष्णा गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी सागर की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए पीलीभीत के जहूरगंज पंचायत घर में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने एक घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू पीलीभीत के जोगराजपुर में एक मगरमच्छ जहूरगंज गांव के पंचायत घर में घुस गया। मंगलवार की सुबह हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पंचायत घर में मौजूद लोग डरकर बाहर भाग गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। खुटार रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने मगरमच्छ को बिना किसी नुकसान के रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जल स्रोत में छोड़ा जाएगा। पूरी खबर पढ़िए