लखनऊ शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत बाबा चांडू साईं महाराज का स्वर्गवास हो गया है। बुधवार को उनके निधन की खबर से पूरे लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अंतिम दर्शन करने पहुंचे और शोक व्यस्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। निधन की सूचना मिलते ही हजारों श्रद्धालु उनके अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि बाबा की अंतिम यात्रा में अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए एहतियातन कई रूटों पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। संत श्री साईं चंडूराम साहिब: जिन्होंने भक्ति और प्रेम का संदेश दिया बाबा चांडू साईं महाराज, जिनका असली नाम संत श्री साईं चंडूराम साहिब था, का जन्म 9 सितंबर 1947 को पाकिस्तान के साखर जिले के पन्नो आकिल गांव में हुआ था। भारत आने के बाद वे लखनऊ में बस गए और यहीं से आध्यात्मिक साधना व भक्ति की अलख जगाई।वे अपने सरल जीवन, करुणा और प्रेमपूर्ण प्रवचनों के लिए जाने जाते थे। लखनऊ में उन्हें ‘श्री संत चंडूराम साहिब’ के नाम से श्रद्धापूर्वक पुकारा जाता था। उन्होंने अपने अनुयायियों को सदैव सत्य, प्रेम और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। हजारों अनुयायी देंगे अंतिम विदाई, लखनऊ में उमड़ेगा जनसैलाब गुरुवार को बाबा की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भक्त मंडलियों और अनुयायियों ने बताया कि बाबा के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंचेगी। भीड़ के दबाव को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को असुविधा न हो। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने बदले कई रूट, ये हैं नए मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ और अंतिम यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आठ प्रमुख मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया है।बंगला बाजार से बाराबिरवा चौराहा जाने वाला सामान्य यातायात अब सर्विस रोड, स्काई हिल्टन तिराहा, लोकबंधु चौराहा होते हुए गंतव्य तक जाएगा। इसी प्रकार गीता पल्ली तिराहा, जेल हाउस चौराहा, फतेह अली तिराहा और टी.एन. वाजपेई चौक के रूटों पर भी अस्थायी बदलाव किए गए हैं। शहीद पथ और पकड़ी पुल के मार्गों से भी सामान्य वाहन अब बाराबिरवा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और बिना आवश्यकता के इन इलाकों की यात्रा से बचें। जरूरी सेवाओं को मिलेगी छूट, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर ट्रैफिक डायवर्जन के बावजूद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूल बसों को प्रतिबंधित मार्गों पर आने-जाने की अनुमति रहेगी। किसी भी आवश्यक स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि शहरवासी अनुशासन बनाए रखें और श्रद्धालुओं की सुविधा में सहयोग दें ताकि बाबा चांडू साईं महाराज की अंतिम यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। “बाबा हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे” बाबा के शिष्यों का कहना है कि वे केवल एक संत नहीं, बल्कि करुणा और आस्था की जीवित मिसाल थे। उनके प्रवचन और भक्ति-भाव से भरे उपदेश आज भी अनुयायियों के हृदय में बसते हैं।लखनऊ में उनके आश्रम और दरबार में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते थे। अब उनके देहांत के बाद शहर में शोक और भक्ति का गहरा माहौल है।