इकरा हसन गुर्जर कैसे है- हिंदूवादी नेता का सवाल:कहा- जिसने तलवार के डर से सलवार पहन ली, वह बहादुर कौम नहीं हो सकती

कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने विवादित बयान दिया है। गुरुवार को चौधरी का 25 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। पिंकी चौधरी ने कहा- ‘इतनी औकात हो गई है इसकी, इकरा हसन की…। बगल में बैठे शख्स की तरफ इशारा करते हुए बोला- सही कहा छोटे भाई ने, ये किस तरह से कहती है कि मैं गुर्जर हूं। जिसने तलवार के बल पर सलवार पहनी हो, वो गुर्जर कैसे हो सकती है। गुर्जर हमारे बहुत ताकतवर, हमारी क्षत्रिय कौम है। और ये जिहादी, मैं कह रहा हूं सीधी-सीधी, इसका भाई जब एसडीएम को गाली देता था।’ ये वीडियो कबका है, इसकी पुष्टि नहीं है। पिंकी चौधरी कुछ लोगों के साथ बैठकर सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते दिख रहा है। दरअसल, इकरा हसन बुधवार को सहारनपुर जिले गंगोह क्षेत्र के छापुर गांव पहुंची थीं। वहां उन्होंने गांव के लोगों की मौजूदगी में भावुक होते हुए कहा था कि ‘मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा जा रहा है।’ सपा सांसद ने कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार पर निशाना साधा था। उनका नाम लिए बिना कहा था कि यह उनके इशारे पर उनके समर्थक कर रहे हैं। इकरा हसन बोलते-बोलते भावुक हुईं लोगों से पूछा- क्या मैं आपके समाज की बेटी नहीं हूं
दरअसल, इकरा हसन ने बुधवार को छापुर गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा- किसी भी आस्था स्थल को खंडित करना बेहद निंदनीय है। इस मामले में जो भी जेल भेजे गए हैं, मैंने उनका कभी समर्थन नहीं किया। न ही किसी के पक्ष में कोई फोन किया है। कुछ लोग समाज को तोड़ रहे हैं। ऐसे लोग खुद को महापुरुष कहलवा रहे हैं। असली महापुरुष बाबू हुकुम सिंह जैसे लोग थे, जिन्होंने समाज को जोड़ा। उन्होंने कहा- विरोध करने का अधिकार सबको है, लेकिन विरोध के दौरान धर्म, बिरादरी और महिलाओं के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया। वह समाज को तोड़ने का काम करती है। जब मैं चुनाव जीती थीं, तब हर धर्म और हर जाति के लोगों ने मुझे अपनी बेटी और बहन मानकर वोट दिया था। आज जिस तरह की मुझे गालियां दी जा रही हैं, वह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला का अपमान है। मैंने कभी धर्म या बिरादरी की राजनीति नहीं की। हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। अगर किसी को मेरा काम पसंद नहीं है तो पांच साल बाद मुझे बदल सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या मैं आपके समाज की बेटी नहीं हूं? मुझे गंदी-गंदी गालियां दी गईं
सांसद इकरा ने भाजपा के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार से सवाल पूछा। कहा- क्या उनके घर में बहन-बेटी नहीं है? मेरा क्या कसूर है। ये लोग एक महिला के प्रति कैसी सोच रख रहे हैं। वे कहते हैं कि मैंने मेवात वालों माफ किया। लेकिन उनके अत्यंत नजदीकी समर्थक ने मुझे आतंकी कहा। मुल्ली कहा। मेरे बाप-भाई को गंदी-गंदी गालियां दी गईं। इन गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे कप्तान साहब का खुद फोन आया था। तब मैंने तहरीर दी थी। कप्तान साहब ने कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इकरा हसन ने कहा- मैं ऐसे लोगो से डरने वाली नही हूं। जो लोग कैराना के अंदर हिन्दू मुसलमान करवाना चाहते है उनके मंसूबे कामयाब नही होने दूंगी। पूर्व सांसद ने पलटवार कर आरोपों को नकारा अगले दिन गुरुवार को पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने सपा सांसद इकरा हसन के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि इकरा हसन पहले खुद के बर्ताव पर नजर डालें। उनका परिवार लंबे से राजनीति में रहा है। वह ये भी देखें कि मायावती पर हमले में कौन शामिल था। मुजफ्फरनगर के दंगों में कौन सक्रिय था। कैराना पलायन किसने कराया। कोरोना के समय किसने कहा था कि भाजपा वालों की दुकानों से सामान मत लो। इन सब पर भी सपा सांसद को जवाब देना चाहिए’। इकरा बोलीं- मैंने कभी धर्म या व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की
इकरा ने कहा- मैं राजनीतिक परिवार से हूं। मेरे परिवार ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान किया है। राजनीति का स्तर अब गिर गया है। हमारे विरोधी परिवार से मतभेद जरूर रहे, लेकिन कभी किसी ने व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की। अब जो हो रहा है, वह राजनीति नहीं, नफरत फैलाने की कोशिश है। इकरा ने कहा- मुझे प्रशासन की ओर से फोन आया था कि वे छापुर न जाएं। लेकिन मैंने कहा कि यह मेरा इलाका है। मैं क्यों न जाऊं? मैं राजनीति की नहीं, समाज की बात करने आई हूं। मेरा धर्म, मेरा समाज और मेरी जिम्मेदारी सब मुझे साथ लेकर चलना सिखाते हैं। पूर्व सांसद ने पलटवार कर आरोपों को नकारा
गुरुवार को पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने सपा सांसद इकरा हसन के आरोपों का पलटवार किया। कहा- इकरा हसन पहले खुद के बर्ताव पर नजर डालें। उनका परिवार लंबे से राजनीति में रहा है। वह ये भी देखें कि मायावती पर हमले में कौन शामिल था। मुजफ्फरनगर के दंगों में कौन सक्रिय था। कैराना पलायन किसने कराया। कोरोना के समय किसने कहा था कि भाजपा वालों की दुकानों से सामान मत लो। इन सब पर भी सपा सांसद को जवाब देना चाहिए। सपा प्रवक्ता बोले- टिप्पणी करने वालों की बुद्धि पर तरस आता है
सहारनपुर में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कैराना सांसद इकरा हसन का समर्थन किया। उन्होंने कहा, सपा सांसद इकरा हसन बहुत ही सुशिक्षित, शालीन, सभ्य और सबका सम्मान करने वाली लोकप्रिय सांसद हैं। उनके खिलाफ जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया गया है, वह बेहद शर्मनाक है। राजकुमार भाटी ने कहा- यदि कोई एक बेटी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करता है, तो उसकी बुद्धि पर तरस ही खाया जा सकता है। ऐसे लोगों में इंसानियत नाम की चीज नहीं बची है। गुरुवार को रेलवे रोड स्थित होटल पंजाब में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। जानिए कौन है पिंकी चौधरी… पिंकी चौधरी हिंदू रक्षा दल का प्रमुख है। वह बागपत के बामनौली गांव से ताल्लुक रखता है। पिंकी चौधरी का हिंदू रक्षा दल ‘लव जिहाद’ के खिलाफ लड़ता है। साथ ही यह हिंदूवादी संगठन गौरक्षा के लिए भी काम करता है। हिंदू रक्षा दल का गठन जुलाई 2013 में चौधरी ने किया था। इसके 1 लाख से अधिक रजिस्टर्ड सदस्य हैं, जो मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में हैं। पिंकी चौधरी भूपेंद्र तोमर, भूपेंद्र शर्मा और पिंकी भैया के नाम से भी जाना जाता है। जनवरी 2014 में इस समूह पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कौशाम्बी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था, जब वकील प्रशांत भूषण (जो उस समय आप के सदस्य थे) ने कहा था कि कश्मीर में सेना की तैनाती और सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के इस्तेमाल पर जनमत संग्रह होना चाहिए। गाजियाबाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में चौधरी और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। पिंकी के खिलाफ अलग-अलग थाने में लगभग 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद संगठन के करीब 35 सदस्यों ने इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। संगठन बनाने से पहले चौधरी 2012 तक बजरंग दल के सदस्य थे। ——————– ये खबर भी पढ़ें… यूपी की लुटेरी दुल्हन कस्टडी में मुस्कुराती रही, VIDEO:हाथ में मेहंदी, जींस-टीशर्ट पहने थी, कुंवारों को निशाना बनाती थी यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। वह सरस्वती इन्क्लेव में छिपी हुई थी। कस्टडी में वह मुस्कुराती नजर आई। जींस और टीशर्ट पहने हुई थी। उसके हाथों में मेहंदी भी लगी थी। पढे़ं पूरी खबर…