आज अखबार नहीं, UP की कल की 15 बड़ी खबरें:मंत्री बोले- योगीजी ने मेरी जान बचाई, बिना टोल के निकलीं 5 हजार गाड़ियां, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

आज नो न्यूज पेपर डे है। कल दिवाली थी। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको उत्तर प्रदेश की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 15 बड़ी खबरें… 1- योगी ने वनटांगियों के बीच मनाई दिवाली, चित्रकूट में 30 लाख लोग पहुंचे यूपी में सोमवार को धूमधाम से दिवाली मनाई गई। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती की। चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा के लिए करीब 30 लाख श्रद्धालु पहुंचे। सीएम योगी ने गोरखपुर में वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाई। वह घर-घर जाकर लोगों से मिले और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने अयोध्या पहुंचकर मलिन बस्तियों के लोगों से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर 2- मंत्री निषाद बोले- अखिलेश सरकार में मुझे मारने की कोशिश हुई, योगीजी ने बचाया यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा- अखिलेश सरकार में मुझे जान से मारने की प्लानिंग थी। उन्होंने कहा रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों ने हम पर भी गोली चलवाई थी। हमें जेल में मरवाने की कोशिश की गई। मेरा परिवार तब तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के पास गया था। उन्होंने ही हमें बचाया। मंत्री निषाद सोमवार को गोरखपुर के वनटांगिया गांव पहुंचे थे। 3- ग्रेटर नोएडा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, पीटने के बाद 8 राउंड फायरिंग की ग्रेटर नोएडा में नाली के झगड़े में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। फिर एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इसमें चाचा-भतीजे समेत एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी थार और स्विफ्ट कार से भाग निकले। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 4- बोनस नहीं मिला तो टोल का गेट खोला, एक्सप्रेस-वे पर फ्री में निकलीं 5 हजार गाड़ियां आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 5000 से ज्यादा गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गईं। फतेहाबाद टोल टैक्स के कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस नहीं मिला। नाराज कर्मचारियों ने टोल मैनेजर से कहा कि उनको बोनस दिया जाए, लेकिन उन्होंने बात को अनसुना कर दिया। भड़के कर्मचारियों ने टोल गेट खोल दिए। 2 घंटे में कंपनी को 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया। पढ़ें पूरी खबर 5- वाराणसी में युवक का LIVE सुसाइड, VIDEO कॉल पर फिनायल पीया वाराणसी में एक युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया। युवक जयसिंह ने फिनायल पीते हुए एक वीडियो बनाते हुए कहा- ‘मैं जहर खा रहा हूं। इसकी जिम्मेदार मेरी पत्नी और सास है। पत्नी किसी लड़के से बात करती है। उसकी मां से शिकायत की तो वह उल्टा मुझे फंसाने की धमकी देने लगी।’ पुलिस वीडियो देखते ही मौके पर पहुंची। युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 6- लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की मौत, मां बोली- सतीश महाना ताऊ, इसलिए डरी पुलिस लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की मौत मामले में ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। मायकेवालों का आरोप है कि पति ने 10 लाख के दहेज के लिए हत्या की। फिर शव अपोलो अस्पताल में छोड़कर भाग गया। निकिता की मां का आरोप है कि यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना पार्थ के सगे ताऊ हैं। इसीलिए पुलिस दबाव में है और कार्रवाई में ढिलाई बरत रही। पढ़ें पूरी खबर 7- जान दूंगी, तलाक नहीं, गोंडा में सुसाइड से पहले बोली- दो शादी वालों की इज्जत नहीं होती ​​​​गोंडा में 30 साल की महिला ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने रोते हुए 4 मिनट का वीडियो बनाया। इसमें वह पति की प्रताड़ना और बार-बार तलाक लेने का दबाव बनाने की बात कही। उसने रोते हुए कहा- भले ही मर जाऊंगी, लेकिन तलाक नहीं दूंगी। मुझे तलाक लेकर 10 लोगों के साथ नहीं रहना। एक के साथ रहने की तमन्ना थी। इसलिए ये कदम उठा रही हूं। पढ़ें पूरी खबर 8- लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, परिजन बोले- शवों को कुत्ते चाट रहे थे लखीमपुर में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तीनों को टेंपो में भरकर सीएचसी भेज दिया। कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचा। एक घायल की सांस चल रही थी, डॉक्टर ने उसे भी नहीं देखा। पढ़ें पूरी खबर 9- जगुआर से 6 को रौंदने वाला करोड़पति का बेटा, प्रयागराज पुलिस ने 24 घंटे बाद नामजद FIR की प्रयागराज में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जाने माने डॉक्टर का दामाद निकला। धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रविवार देर रात मृतक के भाई दिलीप की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से पकड़ा था। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे बाद रचित को नामजद किया। पढ़ें पूरी खबर 10- दिवाली पर ट्रेनें फुल, यात्री बोले- पंजाब से बिहार टॉयलेट में बैठकर जा रहे कानपुर सेंट्रल से जाने आने वाली ट्रेनों में दीपावली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । रविवार को पूरे दिन बिहार और पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। स्थिति यह थी कि एक टॉयलेट में चार से पांच लोग खड़े होकर सफर कर रहे थे। पैसेंजर्स ने बताया कि इसी तरह से ट्रेन के हर टॉयलेट में यात्री सफर कर रहे हैं। लोग त्योहार मनाने अपने घर लौट रहे। पढ़ें पूरी खबर 11- आगरा-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 3 झुलसे, दिवाली पर घर जा रहे थे यात्री मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार रात चलती बस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। सिर्फ उसका ढांचा ही बचा। बस में 50 से 60 लोग सवार थे। सभी दिवाली पर अपने-अपने घर जा रहे थे। यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान 3 लोग झुलस गए। यात्रियों ने बताया- पीछे बैठे कुछ यात्री सिगरेट पी रहे थे जिस वजह से आग लगी। पूरी खबर पढ़ें 12- सहारनपुर में डॉक्टर निकला बच्चा चोर, 3.50 लाख में बेचने का किया था सौदा सहारनपुर में बीएएमएस डॉक्टर ही बच्चा चोर निकला। उसने 3.50 लाख में बच्चे को बेचने का सौदा किया था। उत्तराखंड के रुड़की में एक दंपती को बच्चा बेचने की प्लानिंग थी। गिरोह में डॉक्टर, उसका बेटा, तीन महिलाएं और दो अन्य आरोपी शामिल थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 13- मऊ में डीह बाबा की मूर्ति को कटर से काटा, गुस्साए गांववालों ने हाईवे जाम किया मऊ में रविवार देर रात ग्राम देवता डीह बाबा की मूर्ति को कटर मशीन से काट दिया गया। आरोपियों ने इसे मंदिर परिसर में ही फेंक दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए गांव वालों ने सोमवार सुबह मऊ-बलिया हाईवे पर जाम लगा दिया। रास्ते पर गाड़ियों की डेढ़ Km लंबी लाइन लग गई। सूचना पर 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह गांव वालों को समझाकर जाम खुलवाया। पूरी खबर पढ़ें 14- प्रतापगढ़ में छज्जा गिरने से दादी-पोते की मौत, दिवाली पर झालर लगा रहे थे प्रतापगढ़ के रामपुर मुश्तर्का गांव में दीपावली की सुबह एक हादसा हो गया। घर का छज्जा गिरने से 10 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 48 साल की दादी की भी इलाज के दौरान प्रयागराज में मौत हो गई। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है। परिवार वालों ने बताया कि दिवाली पर झालर लगाई जा रही थी तभी अचानक घर का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। पूरी खबर पढ़ें 15- बिजनौर में प्रेमी युगल ने साथ जहर खाकर दी जान, दो बच्चों की मां थी महिला बिजनौर में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। इनमें महिला दो बच्चों की मां थी। उसका गांव के ही युवक से अफेयर था। 10 अक्टूबर को वह अपने प्रेमी संग घर से भाग गई थी। उस समय पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था। महिला दोबारा से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। दोनों ने जहर खा लिया। गांव वालों ने दोनों को तड़पते देखा। उन्हें अस्पताल लेकर भागे, जहां दोनों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें —————- यह खबर भी पढ़ें… ग्रेटर नोएडा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, लाठी-डंडों से पीटा, 8 राउंड फायरिंग की ग्रेटर नोएडा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नाली के झगड़े में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इसमें चाचा-भतीजे समेत एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी थार और स्विफ्ट कार से भाग निकले। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें