यूपी में दिवाली की रात कहां क्या हुआ:आगरा में सिलेंडर विस्फोट से घर ढहा; झांसी में टीवी-फ्रिज जले; प्रयागराज में 2 ट्रकों में आग लगी

प्रयागराज में दिवाली की रात आतिशबाजी की चिंगारी से सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि एक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। रात 11 बजे घटना के समय धूमनगंज इलाके में दिवाली का जश्न चल रहा था। अचानक लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक ट्रक ने आग पकड़ी और फिर लपटें दूसरे ट्रक तक पहुंच गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक एक ट्रक पूरी तरह राख हो चुका था।। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में सिलेंडर विस्फोट से दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में 6 लोग दबे आगरा में दिवाली की शाम एक घर में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान और नीचे की दुकान जमींदोज हो गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों की खिड़कियां तक हिल गईं। हादसे में 6 लोग मलबे में दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निकालकर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों का दावा है कि मकान मालिक रामजी लाल घर में गंधक और पोटाश का अवैध कारोबार करते थे। हादसा इन्हीं के विस्फोट से हुआ, न कि सिलेंडर से। परिवारजनों का कहना है कि धमाके के बाद पुलिस सिलेंडर को तुरंत मौके से हटा ले गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के असली कारणों की पुष्टि के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। हादसा जगदीशपुरा थाना के किशोरपुरा गली नंबर 5 में हुआ। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में कबाड़ प्लांट में भीषण आग, पटाखे की चिंगारी से हादसे की आशंका वाराणसी में रविवार रात एक कबाड़ के प्लांट में अचानक आग लग गई। भेलूपुर थाना के सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में प्रदीप कुमार के प्लांट में कबाड़ जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि लोग दूर भाग खड़े हुए। आसपास के मकानों में भी धुआं भरने से लोग परेशान हुए। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में सिविल लाइंस पटाखा बाजार में चले लात-घूंसे, पिस्टल भी लहराई प्रयागराज में दिवाली की रात पटाखा बाजार में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते बाजार में अफरा-तफरी मच गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। हाथापाई के दौरान एक युवक ने पिस्टल तक निकाल ली। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के बीच हंगामा बढ़ता चला गया। पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है, हालांकि पिस्टल लहराने की पुष्टि की जा रही है। मामला सिविल लाइंस स्थित यात्रिक होटल के सामने का है। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग, आतिशबाजी के बीच जले टीवी-फ्रिज झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। यहां दीपावली में आतिशबाजी के बीच किसी को इस बात की भनक तक नहीं हुई कि गोदाम में आग लग चुकी है। जब लपटें उठने लगीं तो आग दिखाई दी। घटना सीपरी बाजार के मिशन कंपाउंड का है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। यहां त्योहार के चलते फायर बिग्रेड ने आग को बुझाने के बाद घटना की जांच करने की बात कही है। वहीं, देर रात गोदाम के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। पढ़ें पूरी खबर… दिवाली पर जमकर चले पटाखे, 300 पार पहुंचा AQI; नोएडा देश में 5वां सबसे प्रदूषित शहर यूपी में दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इसकी वजह से प्रदेश के 6 शहर रेड जोन यानी खतरनाक स्थिति में हैं। नोएडा देश के 5 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, नोएडा में रात 10 बजे तक ही एअर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 313 पार पहुंच गया। यह गंभीर स्थिति है। वहीं गाजियाबाद में AQI 310, हापुड़ में 294, मेरठ में 266, बागपत में 256 रहा। पिछले 6 दिनों से गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को नोएडा का AQI 313 दर्ज किया गया। दिल्ली का एक्यूआई 344 दर्ज किया है। गाजियाबाद के वसुंधरा में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया। यहां AQI 350 पहुंच गया, जो रेड जोन में आता है। इंदिरापुरम में में AQI 330, लोनी में 300 और संजय नगर में 265 दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में सीएचसी सेंटर जलकर खाक गोंडा जिले के कटरा बाजार कस्बे में दीपावली की रात एक जन सेवा केंद्र (सीएससी सेंटर) में भीषण आग लग गई। घटना में केंद्र के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इनमें चार कंप्यूटर, दो लैपटॉप और चार प्रिंटर शामिल हैं। आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। यह घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अजय श्रीवास्तव के जन सेवा केंद्र में हुई है। पढ़ें पूरी खबर आज अखबार नहीं आएगा, UP की कल की 15 बड़ी खबरें… क्लिक कर पढ़ें