नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सहारनपुर के रहने वाले पंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे की मौत से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर प्रयागराज में हुई हत्या को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- पूर्व DGP का बेटा मौत से पहले बोला- पत्नी की शादी मुझसे नहीं, डैड से हुई सहारनपुर के रहने वाले पंजाब के पूर्व DGP मो. मुस्तफा पर बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप लगा है। हरियाणा की पंचकुला पुलिस ने पूर्व डीजीपी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी और बहू के खिलाफ केस दर्ज किया है। अकील की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकुला में मौत हो गई थी। उसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा- मेरी पत्नी की शादी मुझसे नहीं, डैड से हुई है। पूरी खबर पढ़ें 2- मेरठ में मंत्री के गुर्गों ने पुलिस के सामने नाक रगड़वाई, हाथ जोड़ माफी मांगता रहा युवक मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के गुर्गों की दबंगई का वीडियो सामने आया है। मंत्री के दफ्तर के नीचे कार पार्किंग विवाद में गुर्गों ने दो युवकों को घेर लिया। उनकी कार के शीशे तोड़ डाले। युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और सड़क पर सिर झुकाकर नाक रगड़ता रहा। इस दौरान पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपियों को एक बार भी रोकने की कोशिश नहीं की। पूरी खबर पढ़ें 3- आजम बोले- दीये जलाने वाले कुछ भी जला देंगे, अखिलेश के बाद अयोध्या दीपोत्सव पर तंज सपा नेता आजम खान ने पहली बार ‘आई लव मोहम्मद’ पर बयान दिया। उन्होंने मंगलवार को ANI से कहा- यह आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का षड्यंत्र था। अगर मैं इसे चिंगारी भी कहूं, तो यह छोटी सी बात इतनी बड़ी आग कैसे बन गई? उन्होंने अयोध्या दीपोत्सव को लेकर कहा- जो लोग दीया जला सकते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं। इससे पहले अखिलेश ने भी दीपोत्सव पर तंज किया था। पूरी खबर पढ़ें 4- प्रयागराज में ईंट मारकर रोडवेज ड्राइवर की हत्या, सिर पर लगते ही औंधे मुंह गिरा प्रयागराज में 5 हमलावरों ने रोडवेज ड्राइवर की ईंट-पत्थर से हमला करके हत्या कर दी। ईंट-पत्थर से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। मर्डर की सूचना पाकर घरवाले और 1000 ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। पूरी खबर पढ़ें 5- चित्रकूट में लगा गधों का सबसे बड़ा मेला, नेपाल-अफगानिस्तान से पहुंचे व्यापारी चित्रकूट में प्रदेश के सबसे बड़े गधे मेले की शुरुआत हो चुकी है। इसमें व्यापारी 300 से ज्यादा गधे, खच्चर और घोड़ियां लेकर पहुंचे। यूपी, एमपी, बिहार, नेपाल और अफगानिस्तान से व्यापारी आए। एक महिला व्यापारी भी घूंघट डालकर मेले में पहुंची। उसने 15 जानवर खरीदे। व्यापारियों ने गधों की नस्ल, ताकत और चाल देखकर बोली लगाई। फिल्मी नामों वाले गधे आकर्षण का केंद्र रहे। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- योगी के सामने रोने लगी शहीद की पत्नी, CM बोले- सरकार शहीदों के परिवार के साथ है लखनऊ में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एक शहीद की पत्नी योगी के सामने ही रोने लगी। सीएम ने उनकी परेशानी सुनी। इसके बाद कहा कि सरकार शहीदों के परिवार संग खड़ी है। योगी ने समारोह में परेड को सलामी दी। शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों को सम्मानित किया। पूरी खबर पढ़ें 7- आपका पूजा वाला घी जानवरों की चर्बी से बना, स्लाटर हाउसों से भगवान के दीपक तक पहुंच रहा आप जिस घी को पूजा में इस्तेमाल कर रहे हैं। वो घी जानवरों की चर्बी से बना है। इस बात का खुलासा दैनिक भास्कर एप की इन्वेस्टिगेशन में हुआ। यूपी में ये वाला घी धड़ल्ले से बिक रहा है। इसकी 2 वजहें हैं। पहली- बड़े से बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर छोटी से छोटी दुकान पर ये आसानी से मिल रहा है। दूसरी- खाने वाले देसी घी की तुलना में इसकी कीमत आधी से भी ज्यादा कम है। पूरी खबर पढ़ें 8- गोरखपुर में युवक की मौत पर हंगामा, बॉडी छीन ले गए पुलिसवाले गोरखपुर में पिटाई से घायल एक व्यक्ति की 16 दिनों बाद हॉस्पिटल में मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह शव रखकर सड़क जाम कर दिया। कई घंटे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाया। लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लोगों के भागते ही पुलिसवालों ने जल्दी से परिजनों से लाश छीनकर पिकअप पर लाद दी। परिवार वाले गाड़ी पर चढ़ गए। पूरी खबर पढ़ें 9- कानपुर में दामाद ने 6 लाख में ससुर की हत्या कराई, हत्यारों ने 18 चाकू मारे कानपुर में 55 साल के दिव्यांग किसान राजकुमार सिंह राजावत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उनकी हत्या दामाद ने 6 लाख की सुपारी देकर कराई थी। दामाद ने पूछताछ में बताया- उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा। इसकी शिकायत ससुर से की तो उन्होंने मुझे जेल भिजवाने की धमकी दी। तभी मैंने ससुर-पत्नी की हत्या कराने की प्लानिंग की। ससुर को हत्यारों ने 18 चाकू मारे। पूरी खबर पढ़ें 10- वाराणसी में दरोगा की बाइक फूंकी, जुआ विवाद में पहुंची थी पुलिस टीम वाराणसी में सोमवार रात जुए के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मारपीट की सूचना पर मिर्जामुराद थाने की पुलिस बिहड़ा गांव में पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करने लगी। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने अचानक पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। उपद्रवियों ने दरोगा कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी। इससे उनकी गाड़ी जलकर राख हो गई। पूरी खबर पढ़ें 11- आगरा में इंजीनियर देवर का भाभी ने प्राइवेट पार्ट काटा, चाकू से किए वार आगरा में भाभी ने चाकू से इंजीनियर देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। आरोप है कि दिवाली की रात 2 बजे महिला देवर के कमरे में घुसी और चाकू से हमला किया। युवक के चीख सुनकर घरवाले पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक छटपटा रहा था, जबकि महिला वहीं खड़ी थी। परिवार वालों ने युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली AIIMS रेफर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 12- लखनऊ में दोस्त की लाश के पास सोता मिला युवक, दिवाली पर पार्टी की थी लखनऊ के गेस्ट हाउस में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला। उसके बगल में पड़ोस में रहने वाला दोस्त सो रहा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना मंगलवार सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के कार्तिक गेस्ट हाउस की है। परिजनों के मुताबिक, युवक का पिछली दिवाली पर दोस्त से झगड़ा हुआ था। पूरी खबर पढ़ें 13- बुलंदशहर में 200 रुपए के लिए भाई की हत्या, गर्दन पर पैर रखकर खड़ा हुआ बुलंदशहर में दिवाली पर 200 रुपए के विवाद में युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सुनील फिलहाल फरार है। दरअसल, पूजा के बाद जुए में पैसे हारने के बाद सुनील ने बबलू से 200 रुपए मांगे। उसने इनकार किया तो झगड़ा होने लगा। मारपीट के दौरान सुनील बबलू की गर्दन पर पैर रखकर खड़ा हो गया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- मिर्जापुर में भाई से सॉरी बुलवाने पर अड़ीं लड़कियां, नहीं बोलने पर बहन के बाल घसीटे मिर्जापुर में बाइक टच होने पर कोतवाली इलाके में कचहरी के पास बवाल हो गया। एक बाइक सवार अपनी बहन के साथ दिवाली की खरीदारी कर रहा था। तभी उसकी बाइक एक लड़की से टच हो गई। दूसरी ओर से तीन लड़कियां बाइक सवार से सॉरी बुलवाने पर अड़ गईं। बाइक सवार की बहन ने मना किया तो लड़कियों ने सड़क पर ही उसके बाल घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पारा गिरेगा, सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते पारे में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ-कानपुर के आसपास के जिलों में कल से सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…