यूपी में तांत्रिक-अघोरियों की शक्ति सिद्धि पूजा:ने मां काली की साधना की

दिवाली की रात तांत्रिकों के लिए भी खास मानी जाती है। जब लोग दिवाली की रात आतिशबाजी कर रहे थे, तो काशी-प्रयागराज, कानपुर के श्मशान घाटों पर तंत्र-मंत्र की गूंज रहे थे। अमावस्या की काली रात में तांत्रिक और अघोरी अपनी शक्तियों को सिद्ध करने में जुटे रहे। किसी ने चिता की आग के पास जाप की तो किसी ने कद्दू और लौकी की बलि देकर अपनी तंत्र सांधना पूरी कर सिद्धियां हासिल करने की कोशिश की। किन्नरों ने भी प्रयागराज अखाड़े में मां काली की साधना की। भोर तक तांत्रिक-अघोरी अपनी शक्तियों को सिद्ध करने के लिए अपने-अपने ढंग से पूजा करते रहे। ये पूजा कैसे हुई? क्या इनसे सिद्धि प्राप्त होने की बात सच है, ये ऊपर वीडियो पर क्लिक करके देखिए….