भाजपा नेता बोला- मंत्री बाप है… कहकर नाक रगड़ो, VIDEO:मेरठ में पुलिस के सामने युवक से माफी मंगवाई, कार के शीशे तोड़े; अरेस्ट

मेरठ में बीच सड़क नाक रगड़वाने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मेडिकल थाने में केस दर्ज हुआ है। विकुल चपराणा की दबंगई का वीडियो सामने आया है। उर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के दफ्तर के नीचे कार पार्किंग विवाद में विकुल ने अपने साथियों के साथ दो युवकों को घेर लिया। धमकाया और उनकी कार के शीशे तोड़ डाले। वीडियो में एक युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और सड़क पर सिर झुकाकर नाक रगड़ता दिख रहा है। पास खड़ा युवक चिल्लाता है…हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है…गलती हो गई। इस दौरान पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपियों को रोका नहीं। घटना 19 अक्टूबर की रात 10 बजे मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी इलाके में हुई, लेकिन वीडियो आज सामने आया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित युवकों के नाम सिद्धार्थ पॉल निवासी प्रभात नगर और सत्यम रस्तोगी निवासी शास्त्री नगर डी ब्लॉक है। अब विस्तार से पढ़िए…
कार के आगे-पीछे के शीशे भी तोड़े
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ‘राज्यमंत्री के ऑफिस के नीचे बलेनो कार खड़ी थी। उसमें दो युवक आगे बैठे थे। एक युवक ड्राइविंग सीट पर था, जबकि दूसरा बगल की सीट पर बैठा था। बाहर काफी भीड़ लगी थी। लोग कार को घेरे हुए खड़े थे। पुलिस भी चुपचाप खड़ी थी। कार के अंदर बैठे युवकों पर बाहर के युवक गाली देकर डांट रहे थे। अंदर से युवक माफी मांग रहे थे। तभी किसी ने कार के पीछे के शीशे पर लाठी मारी और कांच तोड़ दिया। इसके बाद एक युवक ने कार के फ्रंट शीशे को मुक्का मारकर तोड़ दिया। तभी भीड़ से दो पुलिसवाले आए और कार के अंदर पीछे की सीट पर जाकर बैठ गए। बाहर खड़े विकुल चपराणा और अन्य लोग इन दोनों युवकों को धमकाते रहे। बाद में विंडो सीट पर बैठा युवक बाहर आया, उससे माफी मंगवाई गई। 19 सेकेंड में क्या दिख रहा, जानिए
वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक गाड़ी खड़ी है। गाड़ी के साथ एक आदमी मौजूद है, जो हाथ जोड़कर माफी मांगता है। सड़क पर सिर झुकाता और नाक रगड़ता है। आसपास सिक्योरिटी गार्ड भी खड़े हैं। पास खड़ा एक युवक बहुत गुस्से में है, जो बार-बार राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर युवक को गालियां देता और चिल्लाता दिख रहा है। युवक कहता है…हाथ जोड़कर कह, सोमेंद्र तोमर गलती हो गई… तेरा बाप है सोमेंद्र तोमर… तेरी… सोमेंद्र तोमर भइया है मेरा, चल निकल उधर जा…। SP बोले- जांच के बाद सख्त एक्शन लेंगे
इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और आरोपियों को रोका तक नहीं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का कहना है- ये जिस विवाद के बारे में आप मुझे बता रहे हैं, उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मेरा नाम तो कोई भी ले सकता है, क्योंकि पूरी विधानसभा मेरी है। इस मामले से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है। मैं ऐसे किसी व्यक्ति को जानता नहीं हूं।
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बताया, वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। भाजपा बेहद सम्मान और मान मर्यादा वाली पार्टी है, इस तरह के अपशब्द और गतिविधियां पार्टी में स्वीकार्य नहीं है। पूरे मामले की हम जांच कर रहे हैं और उचित एक्शन भी जल्द लिया जाएगा। आरोपी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस पूरे मामले में भाजपा के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने बताया, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो मेरे संज्ञान में आया है, पार्टी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विकुल चपराणा को सात दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जो अशिष्टता की गई है वो पूरी तरह गलत है। इस पर पार्टी एक्शन ले रही है। …………………. ये भी पढ़ें : सपा नेता दीपक फ्रॉड निकला तो इंगेजमेंट तोड़ दूंगी, भास्कर से बोलीं पूनम पंडित- खुद उस पीड़ित महिला के साथ जाकर FIR कराऊंगी ‘मैं किसी के साथ गलत नहीं होने दूंगी। मैं औरत का दर्द समझ सकती हूं। किसी का घर उजाड़कर अपना घर नहीं बसा सकती। अगर दीपक फ्रॉड निकला तो मैं इंगेजमेंट तोड़ दूंगी। मैं खुद पीड़ित महिला दुर्वेश के साथ जाकर FIR कराऊंगी।’ ये बातें मेरठ में सपा नेता दीपक गिरी की मंगेतर कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने कही। हालांकि, उन्होंने पूरे मामले को पॉलिटिकल चाल करार दिया। उन्होंने कहा- कुछ लोग मेरा राजनीतिक करियर बर्बाद करना चाहते हैं। उन्हें डर है कि शादी के बाद मैं मेरठ में किसी भी सीट से चुनाव लडूंगी तो उनको पॉलिटिकल नुकसान होगा। पढ़िए पूरी खबर…