इंडिगो प्लेन का हवा में फ्यूल लीक,वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग:पायलट ने मेडे मैसेज भेजा; कोलकाता से श्रीनगर जा रहा था विमान

वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस के विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान का फ्यूल लीक होने लगा। उस वक्त विमान करीब 36000 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था। पायलट ने वाराणसी सीमा में घुसते ही ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मेडे मैसेज दिया और फिर लैंडिंग की बात कही। पायलट ने ATC को बताया- विमान में तकनीकी खराबी आ गई और फ्यूल लीक होने के चलते इंजन रेड सिग्नल दे रहा है। इसके बाद आनन- फानन में ATC फ्लाइट नंबर 6E-6961 की जांच की और अगले 4 मिनट में विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार दिया। इसके बाद इमरजेंसी टीम को भेजकर सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान में 166 यात्री सवार थे। किसी अन्य विमान से सभी यात्रियों को भेजा जाएगा
एयरलाइंस की ओर से बताया गया- वाराणसी एयरपोर्ट पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण विमान को उतारा गया है। इंडिगो को ओर से यात्रियों को किसी अन्य विमान से श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी फ्लाइट
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E-6961 को बुधवार शाम फ्यूल लीक होने की सूचना के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने स्थिति की जानकारी मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान में सवार कुल 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित
अनुमति मिलते ही विमान शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। सुरक्षा जांच और मरम्मत के लिए विमान को लगभग दो घंटे तक एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) पर ही खड़ा रखा गया। विमान में सवार कुल 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को अराइवल हॉल में बैठाया गया है, जबकि तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुटी है। फ्यूल लीक की जांच शुरू
इंडिगो से दूसरा विमान मंगाया गया है, जिससे सभी को रवाना किया जाएगा। विमान में फ्यूल लीक की जांच शुरू हो गई है। इंडिगो की तकनीकी टीम और एयरपोर्ट अथारिटी के साथ अन्य एजेंसियां जुट गई हैं। यह विमान अब टेस्टिंग और टेक्निकल टीम के ओके के बाद ही उड़ान भरेगा। —————– ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका जा रहा एअर इंडिया विमान रास्ते से मुंबई लौटा, 3 घंटे बाद पायलट को खराबी का शक हुआ मुंबई से अमेरिका के नेवार्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-191 को उड़ान के 3 घंटे बाद तकनीकी खराबी के बाद बुधवार को लौटना पड़ा। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह खराबी क्या थी। फ्लाइट रडार-24 के मुताबिक विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से देर रात 1ः15 बजे उड़ान भरी थी। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, वजह- मौसम खराब और एयरफोर्स अभ्यास लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो के 3 विमानों की लैंडिंग हुई। एक विमान दिल्ली से वाराणसी, दूसरा प्रयागराज जा रहा था। वहीं तीसरा मुम्बई से प्रयागराज जा रहा था।वाराणसी वाले विमान को वाराणसी के करीब पहुंचते ही पायलट को सूचना मिली कि यहां मौसम खराब है। फ्लाइट को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान सुबह 6:45 बजे लखनऊ में लैंड हुआ। पढे़ं पूरी खबर…