मौका था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष का। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा भाषण दिया कि हर ओर इसकी चर्चा है। सीएम ने कहा, आप जब कोई सामान खरीदते हैं तो उसमें एक चीज जरूर देखिए, क्या उसमें हलाल सर्टिफिकेशन तो नहीं लिखा हुआ है। हमने यूपी में इसे बैन किया है। आप आश्चर्य करेंगे कि साबुन का भी हलाल, कपड़े का भी हलाल, दीये-सलाई का भी हलाल, मैं भौंचक था। कई मौलानाओं ने सीएम पर पलटवार किया। VIDEO में देखिए हलाल सर्टिफिकेट इतना जरूरी क्यों है?