यूपी में पैसा लेकर ट्रक निकालने वाले 160-पुलिसवालों पर एक्शन:11 सस्पेंड, 149 का ट्रांसफर; भास्कर के स्टिंग के बाद एक्शन

यूपी में ओवरलोड ट्रकों को अपने थाना क्षेत्र से निकलवाने के लिए रुपए लेने वाले पुलिस अफसरों और सिपाहियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। DGP ने 5 थानों के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें 1 इंस्पेक्टर, 1 महिला सब इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही शामिल हैं। वहीं, बांदा के एसपी पलाश बंसल ने 149 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है। ये पुलिसकर्मी बांदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात थे। ‘दैनिक भास्कर’ ने कौशांबी, चित्रकूट और बांदा जिले के 5 थानों में रिश्वत लेने के खेल हिडन कैमरे में कैद किया था। पहले उन पुलिसकर्मियों को जानिए, जो सस्पेंड हुए अब बांदा के पुलिसवालों की ट्रांसफर लिस्ट देखिए… अखिलेश यादव ने भी भास्कर इन्वेस्टिगेशन का वीडियो X पर शेयर किया। लिखा- भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का जो पहाड़ खड़ा हो रहा है, उसका मूल कारण वसूली करने वाले नहीं हैं, बल्कि वो ‘मुख्य सत्ताधारी’ लोग हैं जो वसूली करवा रहे हैं, क्योंकि उनकी आपस की लड़ाई बहुत बड़ी है और पद की प्रधान महत्वाकांक्षा भी। अब भास्कर इन्वेस्टिगेशन पढ़िए… ‘हमारे थाना क्षेत्र से बालू का ट्रक निकालना है तो 7 हजार रुपए लगेंगे। फिर तुम 3 चक्कर ले जाओ या 5 चक्कर। चलो… तुम 3 चक्कर लगाओगे तो हजार, पांच सौ कम दे देना। …और हां, जब तक पूरा रुपया नहीं मिलता है… तब तक अगर गाड़ी मिल जाएगी तो खड़ी करवा देंगे।’ ये कहना है यूपी पुलिस का। इन्होंने ओवरलोडिंग ट्रकों को बगैर चेकिंग निकालने के रेट फिक्स कर दिए हैं। रुपया देने के बाद पूरे थाना क्षेत्र में ट्रकों को रोका नहीं जाता। रुपयों की डिमांड करते और रुपए लेते भास्कर के कैमरे पर पुलिस अफसर से लेकर सिपाही तक कैद हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 2024 में 46,052 सड़क हादसों में 24,118 मौतें हुई। इनमें 10% यानी करीब 4600 एक्सीडेंट ओवरलोडिंग वाहनों ने किए। मतलब साफ है- ये ओवरलोडिंग वाहन मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर एक महीने पहले साेनभद्र जिले का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ पुलिस वाले हाईवे से गुजर रहे ट्रकों पर पत्थर फेंक रहे हैं। उन्होंने ट्रकों के शीशे तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि पूरा माजरा पुलिस वालों की वसूली का है। वे ट्रकों को रोकना चाह रहे थे, जब ट्रक नहीं रुके तो पथराव कर दिया। इसके बाद 3 पुलिस वाले सस्पेंड और एक अफसर को लाइन अटैच किया। इन दोनों बातों से सवाल उठा कि क्या पुलिस वाले ओवर लोडिंग ट्रकों से रुपए लेते हैं? क्या बगैर रुपए दिए ट्रकों को नहीं जाने दिया जाता? पुलिस की वसूली का सिस्टम क्या है? बस, इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए ‘दैनिक भास्कर’ की टीम ने बांदा, चित्रकूट और कौशांबी जिले के 5 थाना क्षेत्रों में 10 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। पढ़िए, पूरा खुलासा… अखिलेश यादव ने X पर लिखा- मुख्य सत्ताधारी वसूली करवा रहे ——————————– भास्कर इन्वेस्टिगेशन की ये खबरें भी पढ़ें- यूपी में 5500 रुपए में कट्‌टा:मिठाई की दुकान और शॉपिंग मॉल में बिक रहे, तस्कर बोला- 75 हजार में रिवॉल्वर ये है देसी कट्‌टा… 6 हजार रुपए मांगे हैं, लेकिन 5500 रुपए में लगा देंगे। ये नया है भैया… चला नहीं है। देखो… मैं बताऊं तुमको, ये चलने के बाद सेट हो जाएगा। 1-2 बार चलने के बाद बढ़िया हो जाएगा। यह कहना है अवैध हथियारों के तस्कर अंकित का। ये कासगंज जिले के भरगैन गांव में मिठाई की दुकान में देसी कट्‌टा बेच रहा। इसने पहले रेट बताए, फिर यह भी बताया कि मेन तस्कर कौन है? ये केवल कासगंज में हो रहा है, ऐसा नहीं है। यूपी के कई जिलों में आसानी से कट्‌टे, पिस्टल, रिवॉल्वर मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर यूपी में अफसरों को रुपए की पुड़िया दो…पासपोर्ट बनवाओ:कैमरे पर लिए ₹2000, रिजेक्ट एप्लिकेशन अप्रूव पासपोर्ट दफ्तरों पर चलने वाली दलाली और यहां तैनात विदेश मंत्रालय के अफसरों के रुपए लेने के मामले को एक्सपोज करने के लिए दैनिक भास्कर टीम ने गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस में एक महीने तक इन्वेस्टिगेशन किया। जिस फाइल में कमी बताकर यहां के अफसर ने रिजेक्ट किया, उसी फाइल को APO ने अगले दिन 2 हजार रुपए लेकर अप्रूव कर दिया। पढ़ें पूरी खबर यूपी में चल रहे अफ्रीकन-रशियन गर्ल्स के सेक्स रैकेट:स्पा सेंटर्स में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर कस्टमर्स फंसा रहे; देखें स्टिंग अफ्रीकन… रशियन… थाई… ये लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए खुद की नुमाइश कर रही हैं। यूपी में स्पा सेंटर की आड़ में इंडियन और थाई गर्ल्स से वैश्यावृत्ति कराना आम बात है। अब इन स्पा सेंटरों में काम्पिटिशन इतना बढ़ गया कि ये कस्टमर्स को फंसाने के लिए अफ्रीकन और रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट चला रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर गली-चौराहे तक इनके एजेंट एक्टिव हैं, जो लड़कियां उपलब्ध करा रहे। पढ़ें पूरी खबर