लखनऊ में लूट के बाद युवक की हत्या:पीठ पर मारी गोली, सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव

लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में शनिवार आधी रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। मामपुर बाना गांव के बाहर खून से लथपथ युवक का शव मिला। उसकी पीठ पर गोली मारी गई है। मृतक की पहचान प्रदीप गौतम के रूप में हुई। डेडबॉडी के पास से शराब के कई पाउच बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान किसी से कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इसी दौरान युवक को गोली मार दी गई। मृतक की पीठ, नाक और सिर से खून निकल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। 2 तस्वीरें देखिए… आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र के रिंग रोड किनारे एक शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार से भी संपर्क कर लिया गया है। परिवार से तहरीर लेकर के आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम क्राइम टीम और लोकल पुलिस लगा दी गई है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी में आवाजाही कर रहा मौके पर मौजूद मृतक शोभित के साले ने कहा- जीजा की हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन मदद नहीं कर रही है। पुलिस के साथ मौजूद एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताया कि यह आदमी भ्रमित कर रहा है। पुलिस की गाड़ी में बैठकर लगातार इधर-उधर आ-जा रहा है। मदद मांगने पर पुलिस ने युवक के हाथ में मारा, जिससे उसे चोट भी लग गई है। ———————–
ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ के थाने में पुलिस पर हमला, VIDEO : महिलाओं को आगे कर पहुंची भीड़, दरोगा समेत 7 पुलिसवाले घायल लखनऊ में पुलिस पर भीड़ ने शनिवार को हमला कर दिया। सफाईकर्मी की मौत मामले में हिरासत में लिए आरोपी को छोड़ने पर भीड़ आक्रोशित हो गई। थाने को घेर लिया। पुलिसवालों ने समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने धक्का-मुक्की कर दी। (पूरी खबर पढ़िए)