हल्द्वानी में तेज रफ्तार थार ने व्यक्ति को कुचला; VIDEO:मोड़ पर काबू नहीं कर पाया, टक्कर मारकर पहले रुका फिर भीड़ देखकर गाड़ी छोड़ भागा

हल्द्वानी में आज एक तेज रफ्तार थार ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें ये पूरी घटना साफ नजर आ रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग फौरन अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि जबतक लोग बाहर आते तब तक थार चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही दूरी से यूपी नंबर की इस थार को बरामद कर लिया है, साथ ही उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बी भेज दिया है। ये पूरा हादसा टीपी नगर चौराहा के पास हुई है और मृतक की पहचान 55 वर्षीय जीवन पंत के रूप में हुई है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। अब जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा…. घर से किसी काम से निकले, थार ने कुचला शनिवार सुबह करीब 6 बजे हल्द्वानी के टीपी नगर चौराहा के पास 55 साल के जीवन पंत कुछ काम से अपने घर से निकले थे, वह सत्यलोक कॉलोनी, डहरिया रोड पर रहते थे। कुछ ही दूरी पर वह सड़क से मुड़े और किनारे पर ही खड़े हो गए। तभी पीछे से एक काले रंग की थार आई है और सीधा थार उनपर चढ़ा दी। वीडियो सामने आया, कंट्रोल नहीं कर पाया थार इस पूरी घटना का एस सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि व्यक्ति तो सड़क किनारे खड़ा है लेकिन सारे गलती थार चालक की ही है, थार ने मोड़ पर अपनी गाड़ी मोड़ी और फिर वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाया जिस कारण ये पूरा हादसा हुआ। व्यक्ति को कुचलने के बाद वह थोड़ी देर तक वहां पर रुका भी लेकिन फिर लोगों को बाहर आता देख वह घटनास्थल से भाग गया। लोगों ने पहुंचाया अस्पताल टक्कर के बाद फौरन लोग पहुंचे और अचेत पड़े व्यक्ति को उठाकर एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, व्यक्ति के पूरे शरीर से खून बह रहा था। वहीं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जीवन को मृत घोषित कर दिया। कब्जे में वाहन, आरोपी की तलाश जारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी रोहिताश सागर ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाल लिए हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि वाहन में कितने लोग सवार थे और चालक की पहचान करने के लिए हर पहलू को जांच में लिया जा रहा है।