मुझे घर से ऑफिस आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। रोजाना ऑटो और बस में धक्का मुक्की झेलनी पड़ती है। मैंने पति से एक्टिवा दिलाने को कहा था तो नहीं दिला रहे हैं। मुझे अब उनके साथ नहीं रहना है। यह बात कहकर पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके चली गई और 6 महीने तक वहीं रही। पुलिस से शिकायत के बाद मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। शनिवार को दोनों पति-पत्नी की करीब एक घंटे तक काउंसिलिंग की गई। इस दौरान पति ने कहा- मैं तुम्हे एक्टिवा दिला दूंगा अब घर चलो। इसके बाद पत्नी अपने पति के साथ ससुराल जाने को तैयार हो गई। अब पूरा मामला पढ़िए… आगरा के कागारौल क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 2022 में झांसी के युवक के साथ हुई थी। दोनों प्राइवेट जॉब करते हैं। शादी के बाद बच्चा हुआ। युवती ने कुछ दिन का नौकरी से ब्रेक लिया। इसके बाद फिर से 2024 में नौकरी ज्वाइन कर ली। युवती ने बताया- जॉब में जाने के दौरान मुझे काफी परेशानी होने लगी। पति से कहा- मुझे स्कूटी दिला दो। क्योंकि अब ऑटो और बस की धक्का मुक्की झेली नहीं जाती है। पति ने भी कहा- दिला दूंगा। लेकिन एक साल तक उसने नहीं दिलाई। इसी को लेकर हमेशा घर में विवाद होता था। युवती ने बताया- मेरे पति हमेशा वादा करके कोई पूरा नहीं करते थे। गुस्से में मार्च 2025 में अपने बच्चे के साथ मैं मायके चली गई। घर वालों ने पूछा तो मैंने कहा- अब वहां नहीं रहना है। आए दिन मुझे ताने सुनने को मिलते थे। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की। शनिवार यानी 25 अक्टूबर को काउंसिलिंग के बाद दोनों में समझौता हो गया। 16 दंपती के बीच हुआ समझौता शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 96 दंपतियों की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें 16 दंपती के बीच समझौता कराया गया और 20 फाइलें बंद की गई हैं। काउंसलर ने कहा कि केवल महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पतियों को भी अपने परिवार की परिस्थितियों को समझना होगा। काउंसलिंग में आए अधिकांश मामले घर की छोटी-छोटी समस्याओं से जुड़े थे। इस दौरान पति-पत्नी को सहानुभूति, समझदारी और संवाद के महत्व के बारे में समझाया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि वैवाहिक जीवन में खुशहाली तभी आती है जब दोनों एक-दूसरे की परेशानियों और जरूरतों को समझें। ——————————-
ये खबर भी पढ़ें
‘मेरा पति जिम करता है, यौन क्षमता कम हो गई’; आगरा में पत्नी बोली- मुझे साथ नहीं रहना, 8 महीने पहले हुई थी शादी मेरा पति बॉडी बनाने के लिए रोज जिम करता है। इसके बाद प्रोटीन पाउडर पीता है। इससे उसकी बॉडी अनफिट हो गई और उसकी यौन क्षमता भी कम हो गई है। मैं अब उसके साथ नहीं रह सकती है। ये कहना है कारोबारी की पत्नी का। जो परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत करने पहुंची। पढ़िए पूरी खबर
		
		
			ये खबर भी पढ़ें
‘मेरा पति जिम करता है, यौन क्षमता कम हो गई’; आगरा में पत्नी बोली- मुझे साथ नहीं रहना, 8 महीने पहले हुई थी शादी मेरा पति बॉडी बनाने के लिए रोज जिम करता है। इसके बाद प्रोटीन पाउडर पीता है। इससे उसकी बॉडी अनफिट हो गई और उसकी यौन क्षमता भी कम हो गई है। मैं अब उसके साथ नहीं रह सकती है। ये कहना है कारोबारी की पत्नी का। जो परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत करने पहुंची। पढ़िए पूरी खबर