आगरा में कॉन्स्टेबल-ड्राइवर की मौत, दरोगा गंभीर:दबिश देकर राजस्थान से लौट रहे थे, अर्टिगा ट्रक में घुसी, पूरी छत उड़ गई

आगरा में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। अर्टिगा का आगे का हिस्सा पूरा डैमेज हो गया, छत उड़ गई। हादसे में निबोहरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल गौरव प्रताप सिंह और ड्राइवर देव की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर हुआ। राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रहे निबोहरा थाने के पुलिसकर्मी जयपुर हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू हुई और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। 3 तस्वीरें देखिए- राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फतेहपुर सीकरी थाने की पुलिस ने सभी घायलों को CHC सीकरी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। शहर में हॉस्पिटल लाने जाने पर कार ड्राइवर देव और हेड कॉन्स्टेबल गौरव प्रताप सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दरोगा गौरव कुमार समेत अन्य की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
खबर अपडेट की जा रही…