बहराइच में बाघ ने युवक को मार डाला:सिर जबड़े में दबोचकर खेत में खींच ले गया, लोगों के चिल्लाने पर छोड़कर भागा

बहराइच में बाघ ने 21 साल के युवक को मार डाला। बाघ युवक का सिर जबड़े में दबाकर खेत में खींच ले गया। उसके सीने और चेहरे को दांतों से काटा। यह देखते ही आस-पास के लोगों ने शोर मचाया, तो बाघ युवक को छोड़कर भाग गया। इसके बाद गांववालों ने युवक के घरवालों और वन विभाग को सूचना दी। घरवाले युवक को बाइक से ही मिंहीपुरवा CHC लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक अपने घर से 1 किमी दूर खेत में घास काटने आया था। तभी सरयू नहर के किनारे से आकर बाघ ने हमला कर दिया। घटना कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज की है। अब पढ़िए पूरा घटनाक्रम सिर, चेहरे, सीने पर पंजे और दांत के निशान
रमपुरवा के मजरा मुखिया गांव में जुसे चौधरी का घर है। जुसे खेती-किसानी करते हैं। उनका परिवार साल-1980 में झारखंड से आकर बहराइच में बस गया था। घर में जुसे की पत्नी फूलमती, 5 बेटे और 2 बेटी हैं। चौथे नंबर का बेटा संजीत कुमार (21) ने इसी साल इंटर पास किया था। संजीत खेती-किसानी में पिता का हाथ बंटाता था। वह रविवार दोपहर घर से बोलकर गया कि खेत में जा रहा हूं, घास लेकर आता हूं। हल्दी के खेत में बहुत घास हो गई है। उसी की सफाई करनी है। इसके बाद संजीत घर से 1 किलोमीटर दूर कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज खेत में पहुंचा। वह खेत में घास काट रहा था। तभी सरयू नहर के किनारे से निकल कर एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। संजीत का सिर जबड़े में दबाकर खेत में खींच ले गया। चीख सुनकर बगल के खेत में काम कर रहे युवक ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और बाघ को भगाने लगे। शोर सुनकर बाघ संजीत को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। लेकिन, तब तक संजीत की मौत हो चुकी थी। उसके सिर, चेहरे और सीने पर पंजे और दांत के निशान मिले हैं।मां बेटे का शव देखते ही बेसुध हो गई। युवक बोला- चीख सुनकर मेरी निगाह पड़ी
प्रत्यक्षदर्शी अमित साहनी ने बताया- मैं अपने खेत में काम कर रहा था। मेरे खेत से मात्र 50 मीटर दूर संजीत अपने खेत में काम कर रहा था। तभी उसके चीखने की आवाज आई। मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो बाघ उसे खींचकर खेत में ले जा रहा था। बाघ ने उसके सिर को अपने जबड़े में दबा रखा था। मैंने शोर मचाया, तो आसपास के लोग भी पहुंचे। उसके बाद बाघ संजीत को छोड़कर भाग गया। उसके घरवालों को सूचना दी गई। एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एम्बुलेंस आने में देर लग रही थी। इस पर हम लोग बाइक से ही संजीत को लेकर उसे अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। हस साल यहां यही हाल रहता है। बाघ के हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन कोई कठोर कदम नहीं उठा रहा। आम लोगों की जान जा रही है। मां बोली- मुझे नहीं पता था जा रहा है फिर नहीं आएगा
मां फूलमती ने कहा- बेटा दोपहर में मुझसे बोलकर गया कि जा रहा हूं, जल्दी ही आऊंगा। खेत का काम बढ़ गया है। घास की सफाई करके अभी आता हूं। इतना कहकर मेरा बेटा निकल गया। तभी सूचना मिली की उसके ऊपर बाघ ने हमला कर दिया। हम लोग भागते हुए खेत में पहुंचे। वहां मेरा बेटा बेसुध पड़ा था। कुछ बोल नहीं रहा था। उसे हम लोगों के साथ दोपहर में बैठकर खाना खाया था। इसके बाद वह काम करने गया। मुझे नहीं पता था कि वह हमें छोड़ कर चला जाएगा। ………………………… ये खबर भी पढ़ें दोस्त की प्रेमिका से मिलने आए युवक को मारकर लटकाया, बरेली में मरने के बाद भी लाठियां बरसाते रहे; पेड़ से लटका मिला शव बरेली में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घरवालों के मुताबिक, युवक का दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इससे युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त मौका देखकर भाग गया। पढ़ें पूरी खबर…