सरकारी अस्पताल में प्रसूता को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज:क्वीन मैरी में रेफर करना पड़ा, लखनऊ के काकोरी CHC का मामला; प्रभारी बोले- दोषी नर्स पर होगी कार्रवाई

लखनऊ के सरकारी अस्पताल में प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ा दिया। इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। उसे बड़े अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। चढ़ रहे ग्लूकोज की डेट देखने के बाद परिवारजन भड़क उठे। उन्होंने तुरंत नर्स को रोक लिया। उसका वीडियो बनाते हुए नाम पूछने लगे। साथ ही अस्पताल में पुलिस भी बुला ली। पूरा मामला काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। पुलिस की मौजूदगी में प्रसूता के परिवारजनों ने नर्स का वीडियो बनाया। वह पूरे टाइम लोगों से माफी मांगती रही। वीडियो में नर्स यह भी कह रही है कि महिला की बीपी नॉर्मल आई है सर। गलती हो गई। लोगों का आरोप है कि अस्पताल के दूसरे मरीजों को एक्सपायर ग्लूकोज ही चढ़ाया गया। ये था पूरा मामला जानकारी के मुताबिक काकोरी CHC में एक गर्भवती महिला सीएचसी काकोरी में भर्ती थी, शनिवार को महिला की सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद प्रसूता और नवजात शिशु दोनों की हालत ठीक थी। रविवार सुबह महिला को नर्स ने एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद महिला को क्वीन मैरी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना पर परिजनों का गुस्सा आरोपी स्वास्थ्य कर्मी पर फूट पड़ा। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन आरोपित स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। परिजनों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाया गया है। दोषी नर्स पर होगी कार्रवाई अस्पताल के अधीक्षक डॉ.केडी मिश्रा ने बताया कि महिला के परिजन अनूप श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले में शिकायत की, उनकी शिकायत सही पाई गई है। जांच में स्टाफ नर्स की गलती सामने आई है। स्टाफ नर्स पर उचित कार्रवाई की जायेगी।